एमपी बोर्ड 5वीं का रिजल्ट हुआ जारी, वेबसाइट rskmp.in पर डायरेक्ट करें चेक
मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। एमपी बोर्ड 5वीं के रिजल्ट का इंतजार 12 लाख से ज्यादा छात्रों को था। छात्र अब अपनी कक्षा 5वीं की मार्कशीट MP Board की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
MP Board 5वीं का रिजलट जारी
मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश की तरफ से कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अब अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं। मार्कशीट चेक करने के लिए छात्रों को MP Board की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाना होगा। थोड़ी देर में रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।
मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस साल कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 12 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। एमपी बोर्ड 5वीं कक्षा में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट प्राइवेट से अच्छा रहा है। जहां सरकारी स्कूलों में 5वीं कक्षा में 91.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, वहीं पाइवेट में 90.18 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इसके लिए परीक्षा का आयोजन 6 मार्च से 13 मार्च 2024 तक हुआ था। अब परीक्षा का रिजल्ट जारी कर लिया गया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाल छात्र अपनी मार्कशीट नीचे बताए स्टेप्स से चेक कर सकते हैं।
MP Board 5th Result 2024 ऐसे करें चेक
स्टेप 1- एमपी बोर्ड 5वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rskmp.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- वेबसाइट की होम पेज पर Check Results of Class 5th के लिंक पर जाएं।
स्टेप 3- अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से लॉगिन करें।
स्टेप 4- रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
स्टेप 5- मार्कशीट पर दी गई डिटेल्स को चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव हो गया है। छात्र अपनी मार्कशीट वेबसाइट पर चेक करने के बाद प्रिंट लेकर जरूर रख लें। इसी मार्कशीट की मदद से अगले कक्षा में दाखिला ले सकते हैं। बता दें कि 5वीं का रिजल्ट सिर्फ राज्य शिक्षा केंद्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही मिलता है।
MP Board 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट भी जल्द जारी होने वाला है। बोर्ड की तरफ से रिजल्ट की तैयारियां की जा रही हैं। मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट का लिंक जल्द एक्टिव कर दिया जाएगा। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर नजर बनाए रखें। जल्द रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited