MP Board Exam 2024: हेल्पलाइन नंबर जारी, परीक्षा के बीच एमपी बोर्ड ने छात्रों से की ये अपील

Mp board helpline number 2024: स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा-10 और 12 बोर्ड परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रश्न-पत्र लीक संबंधी असत्य जानकारी से सावधान रहें। इसी के साथ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिये हेल्पलाइन (Mp board student helpline number) शुरू की है।

MP Board Helpline

MP Board Helpline

MP Board exams 2024: माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी की परीक्षाएं 5 फरवरी से 29 फरवरी, 2024 तक आयोजित हो रही हैं। कक्षा-10 के हिन्दी विषय के पेपर को लेकर इंदौर एवं विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप पर हिन्दी विषय का प्रश्न-पत्र वायरल होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। जांच में हिन्दी विषय का वायरल प्रश्न-पत्र मण्डल की बोर्ड परीक्षा के वास्तविक पेपर से मेल नहीं हुआ।

बता दें कि असामाजिक तत्व माध्यमिक शिक्षा मण्डल परीक्षा के प्रश्न-पत्रों के वायरल करने संबंधी भ्रामक जानकारी देकर छात्रों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। इस घटना को लेकर साइबर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। इसके बाद 5 व्यक्तियों को हिरासत में लिया। गया

बोर्ड परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों से अपील

स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा-10 और 12 बोर्ड परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रश्न-पत्र लीक संबंधी असत्य जानकारी से सावधान रहें। विभाग ने कहा है कि इस तरह की सूचना मिलने पर इसकी रिपोर्ट नजदीक के पुलिस थाने में तत्काल की जाये। विभाग ने विद्यार्थियों से तनावरहित माहौल में परीक्षा देने का आग्रह किया है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिये हेल्पलाइन शुरू की है। हेल्पलाइन के माध्यम से फोन करने वाले विद्यार्थियों की काउंसिलिंग कर उन्हें विशेषज्ञों द्वारा तनाव संबंधी उचित मार्गदर्शन देने की व्यवस्था की गई है। (Helpline Number For Students) बोर्ड का हेल्पलाइन नम्बर 1800-233-0175 प्रतिदिन सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक संचालित हो रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited