MP Board Exam 2024: एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा कल से शुरू, एग्जाम से पहले नोट कर लें ये गाइडलाइंस

MP Board Exam 2024, MPBSE MP Board 10th Exam 2024: एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का 5 फरवरी और 12वीं परीक्षा 6 फरवरी से आयोजित की जाएगी। स्टूडेंट्स यहां एमपी बोर्ड एग्जाम गाइडलाइंस चेक कर सकते हैं।

MP Board 10th 12th Exam 2024

MP Board Exam 2024, MPBSE MP Board 10th Exam 2024 Important Guidelines: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा 10वीं परीक्षा का आयोजन कल यानी 5 फरवरी से 28 फरवरी तक किया जाएगा। वहीं, एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक होगी। बता दें कि एमपी बोर्ड परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक राज्य के 7501 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। ऐसे में अगर आप भी इस इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां गाइडलाइंस जरूर चेक कर लें।

MPBSE Exam Guidelines 2024: इन बातों का रखें ध्यान

एमपी बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, स्टूडेंट्स को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले तक केंद्रों में प्रवेश करना होगा। तय समय के बाद स्टूडेंट्स को उस पाली की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ध्यान रहे कि परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि लाने या प्रयोग करने की भी अनुमति नहीं होगी।

End Of Feed