MP Education News: मध्य प्रदेश के स्कूलों में एक दिन होगा बैगलेस डे, कौशल विकास पर होगा खास जोर

MP Education News: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा 6ठीं से 8वीं तक के छात्रों के समग्र विकास के उद्देश्य से एक नई पहल की है। राज्य के स्कूलों में अब हर महीने कम से कम एक शनिवार को "बैगलेस-डे" का आयोजन किया जाएगा।

MP Education News

MP Education News

MP Education News: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा 6ठीं से 8वीं तक के छात्रों के समग्र विकास के उद्देश्य से एक नई पहल की है। राज्य के स्कूलों में अब हर महीने कम से कम एक शनिवार को "बैगलेस-डे" का आयोजन किया जाएगा। राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला परियोजना समन्वयकों को निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बैगलेस-डे की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैगलेस-डे में विभिन्न गतिविधियों के साथ बच्चों का कौशल भी बढ़ाया जाएगा। छात्रों के बीच पढ़ाई के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं व्यावहारिक गतिविधियां की जाएंगी।

बैगलेस डे की पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार की जा रही है, जिससे बच्चे 21वीं सदी के कौशल से परिचित हो सकें। इसके अलावा बच्चों में भारतीय ज्ञान परंपरा और पर्यावरणीय चेतना को भी बढ़ावा दिया जा सके। इसक उद्देश्य छात्रों को सफल, नवाचारी और जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करना है। इसी के साथ छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, साक्ष्य आधारित सोच और रचनात्मकता का विकास करना है।

ये भी पढ़ें: रेलवे में अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्ती, आज से करें अप्लाई, जानें योग्यता

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, इस दिन छात्रों को लोकगीत-नृत्य, लघु नाटिका, कविता पाठ, कहानी लेखन गतिविधियां आदि गतिविधियों में भाग लेने का मौका मिलेगा। इसके अलावा छात्रों को खेती की आधुनिक पद्धतियां जैसे पॉलीफॉर्मिंग, ऑर्गेनिक फॉर्मिंग और औषधीय पौधों की जानकारी देने के लिए सत्र आयोजित किए जाएंगे। साथ ही स्थानीय उद्योगों, ऐतिहासिक स्थलों, और सरकारी कार्यालयों जैसे बैंक, पुलिस थाना, अस्पताल और अनाज मंडी का भ्रमण कराया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited