MMVY Apply: मेधावी छात्रों को कॉलेज फीस देती है मध्य प्रदेश सरकार, जानें इस योजना की पात्रता और आवेदन का तरीका

MP Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana Application: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए मेधावी विद्यार्थी योजना का आरंभ किया था। इस योजना के तहत मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए सहायता दी जाती है।

MP Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana: छात्रों की उच्च शिक्षा और उनके कौशल विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। वहीं केंद्र की तर्ज पर राज्य सरकारें भी इस दिशा में प्रयासरत हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए मेधावी विद्यार्थी योजना का आरंभ किया था। इस योजना के तहत एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर, सीबीएसई/आईसीएसई में 85% या फिर उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने पर स्नातक स्तर पर उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए शिक्षण शुल्क मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। योजना के अंतर्गत बैंक के माध्‍यम से निजी संस्‍थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के आधार लिंक बैंक खातों में एवं शासकीय संस्‍थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों हतु संस्‍था के बैंक खाते में राशि प्रदान की जाती है ।

संबंधित खबरें

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना की पात्रता Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana Eligibility

संबंधित खबरें
  • विद्यार्थी मध्यप्रदेश का निवासी हो।
  • विद्यार्थी के पिता/पालक की आय 6 लाख रूपये से कम हो।
  • कोई भी विद्यार्थी जिसने जेईई (JEE) मेन्स की परीक्षा में 1 लाख 50 हजार रेंक के अंदर रैंक प्राप्त किया है।
  • जिन विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (NEET) के आधार पर केन्द्र या राज्य शासन के मेडिकल कॉलेज/डेन्टल कॉलेज में दाखिला लिया हो।
  • CLAT(कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट ) अथवा स्वयं के द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (NLU) एवं दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लिया हो।
  • समस्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों में संचालित ग्रेजुएशन प्रोग्राम एवं इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम एवं ड्यूल डिग्री कोर्स (जिसमे मास्टर डिग्री के साथ बैचलर डिग्री भी सम्मिलित है) के विद्यार्थी।
  • राज्य शासन के समस्त शासकीय एवं अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों/वि‍श्वविद्यालयों में संचालित समस्त् ग्रेजुएशन प्रोग्राम, इंटीग्रेटेड पोस्टक ग्रेजुएट प्रोग्राम, डयूल डिग्री कोर्स (जिसमें मास्ट‍र डिग्री के साथ बैचलर डिग्री सम्मिलित है) में संचालित समस्त डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया हो।
संबंधित खबरें
End Of Feed