MP School Closed 2023: मध्य प्रदेश के स्कूलों में आज छुट्टी, दशहरा की वजह से लिया गया फैसला

MP School Closed 2023 Madhya Pradesh Bhopal school holiday on the occasion of dussehra: मध्य प्रदेश में दशहरे के अगले दिन यानी आज बुधवार को स्थानीय अवकाश के चलते सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। इनके अलावा अधिकांश निजी स्कूल भी बंद रहेंगे। इसके लिए स्कूलों ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को भी पूर्व में सूचना दे दी है।

MP School Closed 2023, Madhya Pradesh Bhopal school holiday, dussehra holiday

MP School Closed 2023

MP School Closed 2023 Madhya Pradesh Bhopal school holiday: स्कूल की छुट्टी का जिक्र आते ही बच्चों के चेहरे खिल जाते हैं। मध्य प्रदेश में दशहरे के अगले दिन बुधवार को स्थानीय अवकाश के चलते सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। इनके अलावा अधिकांश निजी स्कूल भी बंद रहेंगे। इसके लिए स्कूलों ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को भी पूर्व में सूचना दे दी है। अधिकारियों के मुताबिक आदेश के अनुसार, एमपी बोर्ड के साथ ही सीबीएसई बोर्ड के विद्यालय में भी अवकाश रहेगा।

ओडिशा में लंबी छुट्टी

ओडिशा सरकार ने अक्टूबर में 10 दिन के लिए स्कूलों में छुट्टियां घोषित की हैं। ओडिशा सरकार ने दशहर और दुर्गा पूजा (Dussehra School Holiday) के चलते 20 से 29 अक्टूबर तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। जारी आदेश के अनुसार राज्य में 20 से 29 अक्टूबर तक विद्यालयों में अवकाश रहेगा। वहीं, छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर बताया कि दशहरा पर 23 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक छुट्टी रहेगी। इसके बाद नवंबर में दिवाली पर 11 से 16 नवंबर तक छुट्टी रहेगी।

UP School Closed: यूपी में छुट्टी

यूपी के स्कूलों 28 व 29 अक्टूबर को स्कूल बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने 35 जिलों में के सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। इन 2 दिनों में प्रदेश में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का आय़ोजन कराया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited