MP School Closed News: प्रोटेस्ट के चलते मध्य प्रदेश में इस जगह बंद हुए स्कूल
MP School Closed News Today 2024: मध्य प्रदेश के विजयपुर में स्कूल बंद का ऐलान कर दिया गया है। माना जा रहा है वहां विरोध प्रदर्शन चल रहा है, जिसके कारण विजयपुर जिला के स्कूलों और कॉलेजों दोनों को बंद करने का ऐलान कर दिया गया है।
अमित शाह के बयान पर दलित समूह के विरोध के चलते मध्य प्रदेश के स्कूल बंद
MP School Closed News Today 2024: मध्य प्रदेश में स्कूल में छुट्टी से जुड़ी खबर आई है। इस समय उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड की वजह से, तो कहीं भारी वर्षा या ओले गिरने की आशंका को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया जा रहा है, लेकिन मध्य प्रदेश में स्कूल बंद का मामला कुछ अलग है। मध्य प्रदेश के विजयपुर में स्कूल बंद का ऐलान कर दिया गया है। (Madhya Pradesh School News Today) माना जा रहा है वहां विरोध प्रदर्शन चल रहा है, जिसके कारण विजयपुर जिला के स्कूलों और कॉलेजों दोनों को बंद करने का ऐलान कर दिया गया है।
Madhya Pradesh School News
बता दें, मध्य प्रदेश के इस इलाके में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन की आशंका बनी हुई है, जिसे देखते हुए छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए ये निर्णय लिया गया है।
Madhya Pradesh School Closed
बता दें, मामला एक विशेष समूह से जुड़ा है, जो कि केंद्रीय मंत्री के एक बयान से नाराज हैं। अन्य सामाजिक संगठनों सहित कई संगठनों ने 28 दिसंबर को इस केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे की मांग करने के लिए विजयपुरा बंद का आह्वान किया था, हालांकि, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद बंद को स्थगित कर दिया गया था।।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited