MP TET Result 2023: जारी हुआ एमपी टीईटी रिजल्ट, यह रहा चेक करने का तरीका

MP TET Result 2023, Sarkari Result 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल ने माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जारी कर दिया है। अभ्यर्थी यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से अपने नतीजे देख सकते हैं।

MP TET Result 2022

MP TET Result 2023, Sarkari Result 2023: एमपी टीईटी रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल (MPESB) ने माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट (MPESB TET Result 2023) आज यानी 4 जुलाई को जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in (MP TET Result 2023 Link) पर अपने नतीजे देख सकते हैं। इसके लिए एप्लीकेशन नंबर व रोल नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी।

MPESB TET 2023: कब हुई टीईटी परीक्षा

एमपी टीईटी मिडल स्कूल परीक्षा का आयोजन 2 मई से 19 मई तक किया गया था। वहीं, इस परीक्षा की आंसर-की 23 मई को जारी की गई और अभ्यर्थियों को 26 मई तक आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया था। आज बोर्ड ने एमपी टीईटी परीक्षा के नतीजे भी जारी कर दिए हैं।

MPESB TET Result 2023: इतने नंबर जरूरी

एमपी टीईटी परीक्षा राज्य में माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की पात्रता तय करने के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में पास होने के लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा। जबकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा।

End Of Feed