MP Board 2023: घोषित हुई एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं परीक्षा की तारीख, दखें पूरा शेड्यूल
MP Board Exam Date 2023: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेसन (MPBSE) ने कक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च तक निर्धारित हैं। हालांकि अभी बोर्ड ने परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया है। उम्मीद है कि जल्द ही डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर उपलब्ध (MP Board Exam Date) करवा दी जाएगी।
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं परीक्षा की तारीख
- एमपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षाओं का ऐलान कर दिया है।
- थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च के बीच की जाएंगी आयोजित।
- पेन व पेपर मोड पर आयोजित की जाएंगी परीक्षाएं, देखें परीक्षा पैटर्न।
MP Board Class 10th 12th Exam Date 2023: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने एमपी बोर्ड (MP Board) कक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक 2022-23 सत्र की परीक्षाएं फरवरी से मार्च के बीच आयोजित की जाएंगी। प्रायोगिक यानी प्रैक्टिकल परीक्षाएं 13 फरवरी से 15 फरवरी 2022 तक आयोजित की जाएंगी, जबकि थ्योरी की परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च तक निर्धारित हैं। बता दें यह नोटिफिकेशन बोर्ड के जन संपर्क अधिकारी ने जारी किया है।
जारी हुआ यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा का शेड्यूल, डाउनलोड करें डेटशीट
साथ ही एमपीबीएसई ने नोटिफिकेशन ट्वीट कर छात्रों को इससे अवगत कराया है। जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक (ओल्ड) विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा, शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षाएं 2023 का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बोर्ड ने जल्द ही परीक्षा की डेटशीट जारी करने का संकेत दिया है। एमपीबीएसई ने कहा कि परीक्षाओं का विस्तृत शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। बता दें परीक्षाएं पेन व पेपर मोड पर आयोजित की जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जनवरी के अंत तक जारी कर दिया जाएगा।
MP Board Exam 2023, डाउनलोड करें परीक्षा का शेड्यूल
- एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं परीक्षा का टाइमटेबल देखने के लिए, सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर MPBSE MP Board Class 10th or 12th Result 2022 लिंक पर क्लिक करें।
- परीक्षा की समय सारिणी आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर पीडीएफ स्क्रीन पर डाउनलोड कर लें।
- छात्रों से अनुरोध है कि, भविष्य के लिए इसकी एक छायाप्रति निकाल लें।
MP Board Exam Time Table 2023, जल्द जारी होगी डेटशीट
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन किसी भी वक्त परीक्षा का कार्यक्रम यानी डेटशीट जारी कर सकता है। बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से अनुरोध है कि, आधिकारिक वेबसाइट पर पैनी नजर बनाए रखें। डेटशीट जारी होते ही यहां उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
यूपीपीएससी एपीओ मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित, जानें कब है आपका एग्जाम
कुछ ऐसी होगी मार्किंग स्कीम
बता दें पिछले साल पास परसेंटेज व मार्किंग स्कीम कई तरह का बदलाव किया गया था। इसके तहत 100 नंबर के पेपर में कुल 80 मार्क्स की थ्योरी होगी बाकी 20 मार्क्स प्रोजेक्ट्स व प्रैक्टिकल के आधार पर दिए जाएंगे। वहीं जिन विषयों में प्रैक्टिकल की परीक्षाएं होंगी, उसमें थ्योरी यानी लिखित परीक्षा 70 अंकों की होगी। थ्योरी में पास होने के लिए छात्रों को में 70 में से 25 अंक चाहिए होंगे, वहीं कुल मिलाकर 100 में से 33 अंक अनिवार्य होगा। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। उम्मीद है कि डेटशीट जारी होने से पहले सिलेबस व मार्किंग स्कीम से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
SSC CGL Result 2024: एसएससी सीजीएल का रिजल्ट यहां करें चेक, जानें कब होगी टियर 2 परीक्षा
UP Police Constable Physical Test 2024 Date: दिसंबर में इस दिन यूपी पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल टेस्ट, यहां देखें पूरी डिटेल
SSC CGL Tier 1 2024 Result: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट कब होगा जारी, कैसे करें चेक
JKBOSE Class 11th Result 2024: जारी हुआ 11वीं कक्षा के निजी और द्विवार्षिक परीक्षाओं के नतीजे, jkbose.nic.in से करें चेक
Bihar School Timing: बिहार के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, अब इतने बजे से शुरू होंगी क्लासेस, देखें पूरा टाइम टेबल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited