Sarkariresult.com BSEB Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: जारी हुआ बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, www.matricbiharboard.com, matricresult2025.com पर देखें नतीजे, साक्षी, अंशु और रंजन बने मैट्रिक टॉपर
matricbiharboard.com, BSEB Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन की ओर से बिहार मैट्रिक 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, एसीएस एस सिद्धार्थ और BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने बोर्ड कार्यालय पर बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड कक्षा 10 का परिणाम जारी किया। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर उपलब्ध है।

matricbiharboard.com, BSEB Bihar Board 10th Result 2025 LIVE
matricbiharboard.com, BSEB Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन की ओर से बिहार मैट्रिक 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, एसीएस एस सिद्धार्थ और BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने बोर्ड कार्यालय पर बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड कक्षा 10 का परिणाम जारी किया। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर रिजल्ट उपलब्ध है। बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉप स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी हो चुकी है। इस बार कक्षा 10वीं में 3 छात्र अव्वल साबित हुए हैं, जिनके नाम साक्षी, समस्तीपुर; अंशु कुमार ,देहरी और रंजन ,भोजपुर हैं। टॉप 10 लिस्ट में 123 छात्रों ने जगह बनाई है। इस बार कुल मिलाकर 15,58,077 स्टूडेंट्स में से 12,79,294 छात्र पास हुए हैं। कुल मिलाकर 123 विद्यार्थी टॉप 10 का हिस्सा बने हैं। 3 स्टूडेंट्स 489 अंक लाकर पूरे राज्य में फर्स्ट रहे हैं। साक्षी कुमारी,अंशु कुमारी,रंजन वर्मा 489 यानी 97.89% अंक पाकर पहले स्थान पर रहे हैं।
बिहार बोर्ड ने इस बार 10वीं के रिजल्ट के लिए अलग से वेबसाइट जारी की हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट http://matricresult2025.com और matricbiharboard.com/ पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। छात्र यहां अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ व स्कूल कोड दर्ज कर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
BSEB मैट्रिक की परीक्षाएं 17 फरवरी 2025, सोमवार से शुरू हो हुई थी। परीक्षा के लिए राज्य के कुल 15.85 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था। एग्जाम राज्य के कुल 1677 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। परीक्षा दो पालियों में निर्धारित थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक हुई थी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक थी। यहां छात्रों को कुल 3 घंटे 15 मिनट तक का समय दिया गया था।
Sarkariresult.com BSEB Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: 15,58,077 स्टूडेंट्स में से 12,79,294 छात्र पास
बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉप स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी हो चुकी है। इस बार कक्षा 10वीं में 3 छात्र अव्वल साबित हुए हैं, जिनके नाम साक्षी, समस्तीपुर; अंशु कुमार ,देहरी और रंजन ,भोजपुर हैं। टॉप 10 लिस्ट में 123 छात्रों ने जगह बनाई है। इस बार कुल मिलाकर 15,58,077 स्टूडेंट्स में से 12,79,294 छात्र पास हुए हैं। कुल मिलाकर 123 विद्यार्थी टॉप 10 का हिस्सा बने हैं। 3 स्टूडेंट्स 489 अंक लाकर पूरे राज्य में फर्स्ट रहे हैं। साक्षी कुमारी,अंशु कुमारी,रंजन वर्मा 489 यानी 97.89% अंक पाकर पहले स्थान पर रहे हैं।matricbiharboard.com, Sarkariresult.com: पहले स्थान पर तीन विद्यार्थी
बिहार बोर्ड 10वीं में टॉप 10 में 123 छात्र शामिल हुए। टॉप 10 में 60 छात्राएं जबकि 63 छात्र हैं। प्रथम स्थान पर तीन विद्यार्थी हैं। जिन्होंने 97.8 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। पहले स्थान पर साक्षी कूमार, समस्तीपुर, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा का नाम है।www.matricresult.com 2025, Bihar board 10th result live: शुरू होने वाली है प्रेस कांफ्रेंस
बिहार बोर्ड पटना कार्यालय में शुरू होने वाली है प्रेस कांफ्रेंस। मंच पर तीन कुर्सियां लगी हैं जिन पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, आनंद किशोर और एसीएस बैठेंगे।matric result 2025.com, बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट LIVE: जारी हुआ बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन की ओर से बिहार मैट्रिक 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, एसीएस एस सिद्धार्थ और BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने बोर्ड कार्यालय पर बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड कक्षा 10 का परिणाम जारी किया। अब वह प्रेस वार्ता में रिजल्ट की डिटेल साझा करेंगे।matric result 2025.com, BSEB Bihar Board 10th result 2025: बस पांच मिनट में बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट
तय समयानुसार 12 बजे बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। केवल 5 मिनट के भीतर छात्रों के लिए लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।matric result 2025.com: पटना कार्यालय पर पहुंचे छात्र
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड कार्यालय पटना पर बीएसईवी के अध्यक्ष आनंद किशोर भी पहुंच चुके हैं। इसके अलावा कक्षा 10वीं के पटना के छात्र भी बोर्ड कार्यालय के बाहर जुटे हुए हैं।matric result 2025.com, BSEB Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: 10 मिनट में जारी हो जाएगा रिजल्ट
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अब बस 10 मिनट के अंदर जारी कर दिया जाएगा। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड हर बार की तरह रिजल्ट के साथ टॉपर्स के नाम और उनके पर्सेंटेज की भी घोषणा करेगा। बीते वर्ष हाईस्कूल का पास पर्सेंटेज 82.91 प्रतिशत देखने को मिला था। इस वर्ष परीक्षा में कुल 16 लाख 64 हजार 252 छात्र में से 13 लाख 79 हजार 842 छात्र पास हुए थे। हालांकि इस बार कयास लगाया जा रहा है कि पिछली बार से ज्यादा पास पर्सेंटेज देखने को मिल सकता है। नतीजे का ऐलान होने के बाद छात्र एसएमएस, डिजिलॉकर के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।matricresult2025.com व matricbiharboard.com से देखें बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट
Bihar Board 10th Result 2025 Released होने के बाद निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें- Bihar Board 10th Result 2025 Website पर जाएं: matricresult2025.com या matricbiharboard.com
- Bihar Board 10th Result 2025 Link पर जाएं।
- Bihar Board 10th Result 2025 Roll Number और रोल कोड डालें।
- अपना बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 देखने के लिए विवरण सबमिट करें।
Matric Result, BSEB Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: बिहार बोर्ड रिजल्ट 10th 2025 result
15 लाख 68 हजार से अधिक छात्र Matric Result, BSEB Bihar Board 10th Result 2025 का इंतजार कर रहे हैं। बिहार बोर्ड रिजल्ट 10th 2025 result देखने वाले छात्रों की धड़कन बढ़ गई है। अब से कुछ देर में उनका रिजल्ट जारी होने वाला है।Matric Result, BSEB Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: बोर्ड कार्यालय पहुंचने वाले हैं शिक्षा मंत्री
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन कार्यालय के बाहर मीडिया के लोग पहुंच चुके हैं। अब से 20 मिनट में बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी करने के लिए प्रेस कांफ्रेंस शुरू होने वाली है। बोर्ड कार्यालय पहुंचने वाले हैं शिक्षा मंत्री सुनील कुमार।बिहार बोर्ड रिजल्ट 10th 2025 result: पिछले 5 साल में किन जिलों से बने हैं टॉपर्स
वर्ष 2024 में बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च को जारी किया गया था और पूर्णिया जिले के शिवांकर कुमार टॉपर (Bihar Board Topper 2024) बने थे। 2023 में पहले नंबर पर एमडी रुम्मन अशरफ पर रहे थे। वे शेखपुरा जिले से ताल्लुक रखते हैं। 2022 मे रामायणी रॉय ने बीएसईबी कक्षा 10वीं परीक्षा में टॉप किया था। रामायणी औरंगाबाद की रहने वाली हैं। 020 में हिमांशु राज ने टॉप किया था। हिमांशु रोहतास जिले के रहने वाले हैं।matric result 2025.com: कौन जारी करेगा बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025
बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, एसीएस एस सिद्धार्थ और BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर बोर्ड बहुत जल्द पटना स्थित बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के कार्यालय पहुंचने वाले हैं। कार्यालय में प्रेस वार्ता होगी और इसी दौरान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार लैपटॉप पर क्लिक कर बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर देंगे।BSEB Bihar Board Result 2025 live: पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है। हालांकि, इससे कम नंबर मिलने पर कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका मिलेगा।BSEB 10th Toppers Prize Money Doubled: 10वीं में टॉप करने वाले छात्रों को मिलेंगे लाखों रुपये
नकद पुरस्कार के साथ ही उन्हें लैपटॉप, सर्टिफिकेट और मेडल भी मिलेगा। दूसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को 1.5 लाख रुपये पुरस्कार राशि मिलेगी, जो कि पिछले साल 75 हजार थी। वहीं, तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को 1 लाख और चौथे स्थान पर आने वाले छात्रों को 30 हजार रुपये मिलेंगे।Matric Result, BSEB Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: टॉपर्स पर बरसेगा पैसा, हो जाएंगे मालामाल
इस साल बिहार बोर्ड टॉपर्स की पुरस्कार राशि दोगुनी कर दी गई है। बिहार सरकार ने पिछले साल ही यह घोषणा कर दी थी कि 2025 में 10वीं व 12वीं टॉपर्स को दोगुनी राशि दी जाएगी। इस हिसाब से इस साल 10वीं व 12वीं के टॉपर्स को 1 लाख की जगह 2 लाख रुपये मिलेंगे।Matric Result, BSEB Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: डिजिलॉकर से देखें बिहार बोर्ड 10 रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएंअपना क्रेडेंशियल डालकर लॉगिन करें (अगर अकाउंट नहीं है तो साइन कर लें)
आधिकारिक डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं और Result वाले टैब पर क्लिक करें
BSEB 10वीं रोल नंबर, स्कूल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें
इतना करते ही परिणाम देखने में सक्षम होंगे
Matric Result, BSEB Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: अगले एक घंटे में जारी होगा रिजल्ट
बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का इंतजार अगले एक घंटे में खत्म हो जाएगा। बीएसईबी द्वारा ठीक 12 बजे हाईस्कूल (Matric Result) रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। इसी के साथ टॉपर्स की सूची भी बिहार बोर्ड द्वारा जारी कर दी जाएगी। स्टूडेंट बिहार बोर्ड की वेबसाइट matricresult2025.com,biharboardonline.com या results.biharboardonline.com पर रोल नंबर दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।NOTE:
BSEB Bihar Board 10th Result, biharboardonline.bihar.gov.in 2025 LIVE: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड आज ही मेट्रिक (Bihar Board 10th Result 2025)के रिजल्ट की घोषणा ऑफिसियल वेबसाइट पर करेगा, बोर्ड रिजल्ट का ऐलान होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com, results.biharboardonline.com, bsebmatric.org पर जाकर चेक कर सकेंगे। बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2025, बिहार बोर्ड रिजल्ट 10th 2025 result,बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक कैसे करें,मैट्रिक का रिजल्ट कब निकलेगा, मैट्रिक का रिजल्ट कब आएगा से से जुड़े सभी सवालों का जवाब हमारे लाइव ब्लॉग पर आपको सटीक और आसान शब्दों में मिलेगा। छात्रों से अनुरोध है कि लगातार ऑफिशियल वेबसाइट पर पैनी नजर बनाए रखें।
Bihar Board 10th Matric Result 2025 LIVE - बीते सालों में कब जारी हुआ रिजल्ट
2024 - 31 मार्च2023 - 31 मार्च
2022 - 31 मार्च
2021 - 5 अप्रैल
2020 - 26 मई
2019 - 6 अप्रैल
2018 - 26 जून
Bihar Board 10th Matric Result 2024 LIVE - SMS पर ऐसे चेक करें 10वीं रिजल्ट
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट एसएमएस पर चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को BIHAR10 स्पेस ROLL NUMBER टाइप करके 56263 पर भेजना होगा। एसएमएस भेजने के कुछ मिनटों बाद ही रिजल्ट आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा।BSEB Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: मिलेगा स्क्रूटनी कराने का मौका
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के लिए स्क्रूटनी प्रक्रिया अप्रैल से शुरू होने वाली है। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट देखने के बाद जो छात्र अपने मार्क्स को लेकर खुश नहीं हैं, उन्हें अपने नतीजों की री-चेकिंग के लिए आवेदन करने का मौका दिया जाएगा।matricbiharboard.com, BSEB Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू, रिजल्ट के साथ टॉपर लिस्ट जल्द
बीते साल यानी 2024 में बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में 16,64,252 में से 13,79,842 स्टूडेंट्स सफल हुए थे। जिसमें, छात्रों की संख्या 6,80,293 और छात्राओं की संख्या 6,99,549 रही। बिहार बोर्ड 10वीं में पूर्णिया के शिवांकर ने टॉप किया था। उन्होंने 500 में से कुल 489 अंक प्राप्त किए। वहीं, समस्तीपुर के आदर्श कुमार 488 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर जबकि, आदित्य कुमार, सुमन कुमार, पलक कुमारी और साजिया परवीन संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे थे। आज यानी 29 मार्च को बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने वाला है।BSEB Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: बिहार बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट
रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट bsebmatric.org, results.biharboardonline.com, secondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। छात्र यहां अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ व स्कूल कोड दर्ज कर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।matric result 2025.com: बिहार बोर्ड 10वीं मार्कशीट पर होगी ये जानकारी
बिहार बोर्ड 10वीं की मार्कशीट परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए एक ज़रूरी दस्तावेज़ है। रिजल्ट पर नीचे दी गई ये जानकारी उपलब्ध होगी।रोल नंबर (Roll Number)
रोल कोड (Roll Code)
पिता का नाम (Fathers Name)
माता का नाम (Mothers Name)
विषय का नाम (Subject Name)
थ्योरी के मार्क्स (Marks In Theory)
प्रैक्टिकल के मार्क्स (Marks In Practical)
कुल प्राप्तांक (Total Marks In Subject)
कुल मार्क्स (Total Marks)
रिजल्ट का स्टेटस (Result Status)
डिवीजन (Division)
BSEB Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: पास होने के लिए इतने नंबर
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए। यदि आपके किसी एक या दो विषय में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आते हैं तो छात्रों की कंपार्टमेंट मानी जाएगी। वहीं दो से ज्यादा विषयों में 33 नंबर से कम आने पर छात्र फेल माने जाएंगे।matric result 2025.com, Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: बिहार बोर्ड 2024 का पास पर्सेंटेज
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड हर बार की तरह रिजल्ट के साथ टॉपर्स के नाम और उनके पर्सेंटेज की भी घोषणा करेगा। बीते वर्ष हाईस्कूल का पास पर्सेंटेज 82.91 प्रतिशत देखने को मिला था। इस वर्ष परीक्षा में कुल 16 लाख 64 हजार 252 छात्र में से 13 लाख 79 हजार 842 छात्र पास हुए थे। हालांकि इस बार कयास लगाया जा रहा है कि पिछली बार से ज्यादा पास पर्सेंटेज देखने को मिल सकता है। नतीजे का ऐलान होने के बाद छात्र एसएमएस, डिजिलॉकर के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।matric result 2025.com, Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: 15.68 लाख छात्र हुए थे शामिल
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थी। इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं यामी मैट्रिक की परीक्षा 15.68 लाख लड़के-लड़कियों ने दी है।BSEB Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: बीते साल कब आया था रिजल्ट
पिछले साल यानी 2024 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने 31 मार्च को दोपहर 1:30 बजे कक्षा 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा परिणाम घोषित किए थे। इस बार बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट दो दिन पहले यानी 29 मार्च को जारी कर रहा है।Bihar Board 10th Result 2025 LIVE - आंसर की के आधार पर तैयार हुआ रिजल्ट
बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा की आंसर की 6 मार्च को जारी की गई थी। उम्मीदवारों के पास आंसर की में किसी भी विसंगति को चुनौती देने या आपत्ति उठाने के लिए 10 मार्च तक का समय था।Bihar Board 10th Result 2025 LIVE - खत्म हुआ इंतजार, देखे बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का परिणाम
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इस वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 17 से 25 फरवरी तक किया था। इस परीक्षा में लगभग 15.85 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। आज 29 मार्च को इन सभी छात्रों का इंतजार खत्म होने जा रहा है।Bihar Board 10th Result 2025 Live - BSEB अध्यक्ष ने दी जानकारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कल 28 मार्च को सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि 29 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का परिणाफल जारी किया जाएगा।SEB Bihar Board 10th Result 2025 LIVE - आज किस समय जारी होगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
Bihar School Examination Board (BSEB) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट की घोषणा आज 29 मार्च की दोपहर 12 बजे की जाएगी। इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र रोल नंबर व रोल कोड तैयार रखें।Bihar Board 10th Result 2025 Live - 12 बजे रहें तैयार, जारी हो रहा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
BSEB मैट्रिक के परिणाम आज 29 मार्च, 2025 को दोपहर 12 बजे घोषित किए जाएंगे। परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपने रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करना होगा।BSEB Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: कब हुई थी परीक्षा
BSEB Bihar Board 10th Result 2025 LIVE बता दें बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच निर्धारित थी। परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में छात्र शामिल हुए थे।BSEB Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: यहां देखें बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
- matricresult2025.com
- matricbiharboard.com
- results.biharboardonline.com secondary.biharboardonline.com bsebmatric.org
BSEB Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: बिहार बोर्ड 10वीं का पास पर्सेंटेज
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए। यदि आपके किसी एक या दो विषय में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आते हैं तो छात्रों की कंपार्टमेंट मानी जाएगी। वहीं दो से ज्यादा विषयों में 33 नंबर से कम आने पर छात्र फेल माने जाएंगे।BSEB Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: कल जारी होगा रिजल्ट
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट कल यानी 29 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा। एसीएस एस सिद्धार्थ और BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर बोर्ड ऑफिस में बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 घोषित करेंगे। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर दर्ज जानकारी के अनुसार, सरकारी रिजल्ट लिंक जल्द ही एक्टिव कर दिया जाएगा।MP Board 8th Result LIVE

MPBSE 5th, 8th Result 2025 LIVE: कैसे देखें रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट- rskmp.in पर जाएं।
- RSKMP Class 5, 8 scorecard 2025 PDF link पर क्लिक करें।
- लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में रोल नंबर, अन्य क्रेडेंशियल का उपयोग करें।
- MP Board Class 5, 8 scorecard 2025 PDF डाउनलोड करे।
- MPPSE 5th 8th Result 2025 का प्रिंटआउट ले लें।
rskmp.in, MP Board 8th Result 2025 LIVE
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 5वीं और 8वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in, mpbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
IBPS SO Final Result 2025: घोषित हुए विशेषज्ञ अधिकारी परीक्षा के रिजल्ट, ibps.in से ऐसे करें चेक

IBPS Provisional Allotment List 2025: आईबीपीएस ने जारी की प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट, इस लिंक से करें डाउनलोड

UP Schools timing: प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों में बदला समय, नई टाइमिंग जान लीजिए वरना पछताएंगे

ibps.in, IBPS clerk mains result 2025 live updates: जारी हुआ आईबीपीएस क्लर्क मेन्स का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

April Fool Day 2025 Quotes, History: स्कूल में इन कोट्स के साथ मनाएं अप्रैल फूल डे, एक क्लिक पर पढ़ें इतिहास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited