MPESB RESULT: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने जारी किया संयुक्त भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, ये रहा डायरेक्ट लिंंक

MPESB Recruitment 2023: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (Madhya Pradesh Employees Selection Board Bhopal) ने ग्रुप-1, सब ग्रुप-1 और ग्रुप-2, सब ग्रुप-1 के अंर्तगत पदों की भर्ती हेतु आयोजित संयुक्त भर्ती परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है।

MPESB RESULT

MPESB RESULT

MPESB Recruitment 2023: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (Madhya Pradesh Employees Selection Board Bhopal) ने ग्रुप-1, सब ग्रुप-1 और ग्रुप-2, सब ग्रुप-1 के अंर्तगत पदों की भर्ती हेतु आयोजित संयुक्त भर्ती परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने करीब 2 हजार पदों पर भर्ती निकाली थी, जिनके लिए करीब 40 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म भरा था। इस परीक्षा में सिर्फ 26 हजार परीक्षार्थी ही शामिल हुए थे।

जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। परीक्षा 15 जुलाई, 2023 को आयोजित की गई थी और वहीं आंसर की (answer key) 25 जुलाई, 2023 को जारी की गई थी।

How to check MPESB Result

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Result - Group-1 Sub Group-1 & Group-2 Sub Group-1 Combined Recruitment Test - 2023 लिंक एक्टिव है उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको नए पेज पर एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ भरने के बाद दिया गया कोड हल करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं।
कुल कितने पद

इन भर्तियों में ग्रुप-1 और सब-ग्रुप-1 के तहत सीनियर कृषि विकास अधिकारी और सीनियर बागवानी विकास अधिकारी (कार्यकारी) जैसे विभिन्न पद शामिल हैं। ग्रुप-2 और सब-ग्रुप-2 के अंतर्गत ग्रामीण बागवानी विस्तार अधिकारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद हैं।कुल पदों की बात करें तो ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (1852), लैब टेक्नीशियन (14), फील्ड एक्सटेंशन ऑफिसर (27), डायरेक्टर (कृषि) (1), ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी (52), सीनियर एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर (7) और सीनियर ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी (25) के पदों पर भर्ती होनी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited