MPPSC PCS Exam 2024: आसान नहीं होगी एमपी पीसीएस परीक्षा, एक पद के लिए 1727 दावेदार

MPPSC PCS Prelims Exam 2024 Date, Time: एमपी पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद हो गई है। मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की तरफ से पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा अप्रैल महीने में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए 1 लाख 90 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

MP PCS 2024 प्रीलिम्स परीक्षा

MP PCS 2024 Prelims Exam Date: मध्य प्रदेश पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार कमर कस लें। इस बार एमपी पीसीएस परीक्षा आसान नहीं होनी वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमपी पीसीएस 2024 के लिए 1 लाख 90 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 110 पदों पर भर्तियां होनी हैं। ऐसे में एक पद के लिए 1727 उम्मीदवार दावेदार होंगे।

एमपी पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी 2024 को शुरू हुई थी। इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को 18 फरवरी 2024 तक का समय दिया गया था। मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस परीक्षा के लिए आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 22 फरवरी 2024 थी। अब परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

MP PCS 2024 परीक्षा कब होगी?

End Of Feed