MPPSC PCS Exam 2024: आसान नहीं होगी एमपी पीसीएस परीक्षा, एक पद के लिए 1727 दावेदार
MPPSC PCS Prelims Exam 2024 Date, Time: एमपी पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद हो गई है। मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की तरफ से पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा अप्रैल महीने में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए 1 लाख 90 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
MP PCS 2024 प्रीलिम्स परीक्षा
MP PCS 2024 Prelims Exam Date: मध्य प्रदेश पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार कमर कस लें। इस बार एमपी पीसीएस परीक्षा आसान नहीं होनी वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमपी पीसीएस 2024 के लिए 1 लाख 90 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 110 पदों पर भर्तियां होनी हैं। ऐसे में एक पद के लिए 1727 उम्मीदवार दावेदार होंगे।
एमपी पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी 2024 को शुरू हुई थी। इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को 18 फरवरी 2024 तक का समय दिया गया था। मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस परीक्षा के लिए आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 22 फरवरी 2024 थी। अब परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
MP PCS 2024 परीक्षा कब होगी?
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार, एमपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल 2024 को होगा। इसके लिए एडमिट कार्ड 20 अप्रैल 2024 को जारी होगा। बता दें कि एमपी स्टेट वन सेवा परीक्षा 2024 के लिए भी नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 14 पदों पर भर्तियां होंगी।
बढ़ाई गई पदों की संख्या
एमपी पीसीएस में इस साल बहुत कम पदों पर भर्तियां की जा रही थीं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पहले महज 60 पदों पर भर्तियां होनी थी। इसे बढ़ाकर 74 कर दिया गया था। बाद में सीटों की संख्या बढ़ाकर 110 कर दी गई। हालांकि, पिछले बार के मुकाबले इस बार संख्या कम है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमपी पीसीएस 2023 के लिए 2.31 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इस बार 110 पदों के लिए 1.90 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। आवेदकों की संख्या करीब 40000 घट गई है।
इन पदों पर होंगी भर्तियां
एमपी पीसीएस परीक्षा के माध्यम से स्टेट डिप्टी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP), एडिशनल असिस्टेंट डेवलपमेंट, कॉमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर जैसे पदों पर भर्तियां होंगी। इसके अलावा एक्साइज सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्ट जैसे पद भी भरे जाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited