MPSC Prelims Exam 2024: स्थगित हो गई 25 अगस्त को आयोजित होने वाली एमपीएससी प्रारंभिक परीक्षा

MPSC Prelims Exam 2024 Postponed News: महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग, एमपीएससी प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी है। 25 अगस्त को होने वाली एमपीएससी परीक्षा अब स्थगित कर दी गई है।

MPSC Prelims Exam 2024 New Date

MPSC Prelims Exam 2024 Postponed News in Hindi: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) ने बृहस्पतिवार 22 अगस्त को हाराष्ट्र राजपत्रित सिविल सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन स्थगित कर दिया है। बता दें, इस परीक्षा का आयोजन इस 25 अगस्त को किया जाना था। राज्य परीक्षा के उम्मीदवारों ने 25 अगस्त को होने वाली आईबीपीएस परीक्षा के साथ सिविल सेवा परीक्षा के टकराव पर चिंता जताई। एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने उम्मीदवारों का समर्थन किया और कहा कि अगर सरकार अपना रुख स्पष्ट नहीं करती है तो वह विरोध में शामिल होंगे।

शरद पवार ने अपना समर्थन साझा करने के लिए प्लेटफॉर्म एक्स का सहारा लिया। उन्होंने ट्वीट किया, "एमपीएससी परीक्षा देने वाले छात्रों के हितों पर विचार करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है... हालांकि, ऐसा लगता है कि शासक इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कल (गुरुवार) तक, अगर सरकार अपना रुख स्पष्ट नहीं करती है, तो मैं आंदोलन स्थल पर जाऊंगा और उम्मीदवारों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए आंदोलन में भाग लूंगा।"

MPSC Prelims Exam 2024 Postponed

आयोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह घोषणा की। एमपीएससी ने कहा कि आगामी दिनों में नयी तारीख की घोषणा की जाएगी।

End Of Feed