MPSC Rajyaseva Notification 2024: जारी हुआ एमपीएससी राज्य सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन, 5 जनवरी से करें अप्लाई, जानें डीटेल्स

MPSC Rajyaseva Notification 2024, MPSC Rajyaseva Exam 2024: एमपीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां सभी आवश्यक जानकारी जरूर चेक कर लें।

MPSC Rajyaseva Notification 2024

MPSC Rajyaseva Notification 2024, MPSC Rajyaseva Exam 2024: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर 5 जनवरी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 जनवरी निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां सभी आवश्यक जानकारी चेक कर सकते हैं।

MPSC Rajyaseva Notification 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों में 274 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जारी सूचना के अनुसार, प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल 2024 को किया जाएगा।

MPSC Rajyaseva Exam 2024: कौन कर सकेगा अप्लाई

राज्य सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 38 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

End Of Feed