Maharashtra Board 10th Exam: महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा से पहले जान लें जरूरी नियम, 10वीं एग्जाम की ये हैं गाइडलाइन
Maharashtra Board Class 10th Exam Guidelines: महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं की परीक्षा (MSBSHSE HSC Exam) के लिए गाइडलाइन को जारी किया गया है। यहां पर महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं परीक्षा के लिए नियम और टाइमिंग सहित तमाम तरह के विवरण को विस्तार से चेक कर सकते हैं।
महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा गाइडलाइन
Maharashtra Board 10th Exam 2023: महाराष्ट्र बोर्ड के आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) कल यानी 2 मार्च 2023 को कक्षा 10वीं के एग्जाम को शुरू करने वाला है। इसके अलावा अधिकारी महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी एग्जाम 2023 का आयोजन भी करेंगे। दो पालियों में फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड भाषा के पेपर आयोजित होने वाले हैं। छात्रों को परीक्षा के दौरान परीक्षा के दिन के दिशानिर्देशों यानी गाइडलाइन का पालन करना होगा।
महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी परीक्षा 2023 की पहली पाली सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चलने वाली है। इसके अलावा दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलने वाली है। छात्रों को प्रश्न पत्र को अच्छी तरह से पढ़ने के लिए अतिरिक्त 10 मिनट का समय भी दिया जाएगा। महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा 2023 का समापन 25 मार्च 2023 को होने वाला है।
महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा दिशानिर्देश: Maharashtra Board Class 10th Guidelines
महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी परीक्षा 2023 कल- 2 मार्च, 2023 से शुरू होने वाली है। इसके अलावा परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को जरूरी प्रोटोकॉल को भी ध्यान में रखना होगा। यहां पर छात्र अपनी परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइंस को भी चेक कर सकते हैं।
महाराष्ट्र बोर्ड उम्मीदवारों को वैध आईडी प्रमाण के साथ महाराष्ट्र बोर्ड 2023 एडमिट कार्ड ले जाना जरूरी है।
उन्हें परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा हॉल में भी पहुंचना होगा।
समय खत्म हो जाने पर किसी को भी परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं होगी और आंसर शीट निरीक्षक के जमा की जाती है।
उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण- स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर आदि लाने या ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
एमपीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए स्कूल की यूनिफॉर्म भी पहननी होगी।
परीक्षा के दिन के दिशा-निर्देशों का पालन करने में असफल रहने वाले छात्रों को परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।
महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षा के लिए इन दिशा निर्देशों का पालन करना जरूरी है और छात्र अपने एडमिट कार्ड को ध्यान से चेक करके इसे परीक्षा केंद्र पर ले जाना ना भूलें। गाइडलाइन को ध्यान से पढ़ लें और परीक्षा में जाते हुए इनका ध्यान रखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें
DU SOL 2024 Admit Card: दिल्ली यूनिवर्सिटी एसओएल परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, sol.du.ac.in से करें चेक
SSC JHT Answer Key 2024: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर की आंसर की जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
IEC 2024: शिक्षा जगत में होने वाले हैं ये बड़े बदलाव, जानें आईईसी के मंच पर क्या बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान
UP Board 10th Social Science Paper: तीन घंटे में 30 सवाल, देखें यूपी बोर्ड सोशल साइंस का सैंपल पेपर
CTET Admit Card 2024 Download: जारी हो गया सीटीईटी दिसंबर परीक्षा का एडमिट कार्ड एक क्लिक पर करें डाउनलोड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited