Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2024: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, फ्री आईएएस, जेईई, नीट कोचिंग के लिए ऐसे करें आवेदन
How to apply for Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2024: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार यूपीएससी (UPSC), एनडीए (NDA), जेईई (JEE), नीट (NEET) जैसी कई प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग कराती है। जानें मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए आवेदन कैसे करना है।
How to apply for Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2024: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार यूपीएससी (UPSC), एनडीए (NDA), जेईई (JEE), नीट (NEET) जैसी कई प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग कराती है। यह योजना 2020 में शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को राष्ट्रीय चिकित्सा संसथान प्रवेश परीक्षा (नीट), संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और यूपीएससी जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग प्रदान करना है। इस योजना का उद्देश्य माता-पिता पर कोचिंग फीस के बोझ को कम करना और ग्रामीण क्षेत्रों सहित सभी छात्रों के लिए कोचिंग को सुलभ बनाना है। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली निशुल्क कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जानें मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए आवेदन कैसे करना है।
Rajasthan PET Answer Key 2024: राजस्थान पीईटी की आंसर की, ऐसे करें चेक
UP CM Abhudaya Yojana Registration: आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट abhyuday.up.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन बटन दबाते ही एक नया पेज खुलेगा।
- यहां आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में पंजीकरण के लिए पाठ्यक्रम का चयन करना होगा।
- अपना कोर्स चुनने के बाद एक नामांकन फॉर्म खुल जाएगा।
- यहां नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी, डिविजन, योग्यता, पता जैसी सभी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक और पेज खुलेगा।
- यहां आपको मांगी गई जानकारी भरकर वेरिफाई करना होगा।
- आपकी जानकारी सफलतापूर्वक सत्यापित होने के बाद पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
UP CM Abhudaya Yojana Eligibility: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की पात्रता
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत फ्री कोचिंग के लिए समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र जो 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं, पात्र हैं। इसके अलावा जिन छात्रों ने स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली है और यूपीएससी, यूपीपीएससी और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, वो भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी या अन्य लाभार्थी जिनकी स्थिति आर्थिक रूप से कमजोर है और जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं, पात्र माने जाएंगे।
UP CM Abhudaya Yojana Facts
बता दें कि सीएम योगी की यह योजना रंग ला रही है। यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2022 के नतीजों में सफल उन 13 अभ्यर्थियों ने भी इसी बात को साबित किया है, जिन्होंने योगी सरकार की मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के माध्यम से इस सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता अर्जित की।इस योजना के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डिजिटल कन्टेंट भी उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा आईएएस (IAS), IPS , भारतीय वन सेवा, PCS अधिकारियों के द्वारा छात्रों को मार्गदर्शन भी दिया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
UGC NET Admit Card 2025 OUT: जारी हुए रिशेड्यूल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ugcnet.nta.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड
UP Board Practical Exam 2025 Postponed: बिग अपडेट! स्थगित हुई यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं
SSC MTS Havaldar Result 2024: अब नहीं होगी देरी! इस दिन जारी हो सकता है एसएससी एमटीएस और हवलदार का रिजल्ट
Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025: बिहार में ग्राम सचिव के 1583 पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास तुरंत करें अप्लाई
JEE Main Admit Card 2025 OUT: जेईई मेन का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited