जानें कैसे मिलती है Adani-Ambani के घर नौकरी, लाखों में सैलेरी, ऐसे होता है सेलेक्शन
Mukesh Ambani, Gautam Adani house Job Vacancy, salary, selection process: अडानी अंबानी के कंपनियों में ही नहीं बल्कि घरों पर भी लाखों लोग काम करते हैं। यहां नौकरी पाने के लिए क्वालीफिकेशन नहीं बल्कि किस्मत की जरूरत होती है। जानें कुक से लेकर प्लंबर और सुपरवाइजर समेत कैसे होता है नौकरों का चयन, कितनी होती है सैलेरी।
अडानी अंबानी के घर कैसे मिलती है नौकरी, कितनी होती है सैलेरी
- ऐजेंसियों के जरिए की जाती है घरों में नौकरों की भर्ती।
- कुक से लेकर प्लंबर तक नौकरों को मिलती है लाखों में सैलेरी।
- नौकरी के लिए संबंधित क्षेत्र में सर्टिफिकेट के साथ अनुभव अनिवार्य।
Mukesh Ambani,
यहां काम करने वाले ड्राइवर्स और वर्कर्स को इतनी सैलेरी मिलती है जितनी सरकार अपने टॉप क्लास के अधिकारियों को देती है। साथ ही सैलेरी के साथ उन्हें हर उस प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाती हैं, जो एक बड़ी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी को (
संबंधित खबरें
यहां भी नौकरी के लिए लोगों को इंटरव्यू व अन्य प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। हर कसौटी से खरा उतरने के बाद ही आप अडानी और अंबानी के परिवार में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। यहां नौकरों के चुनाव के लिए निजी कंपनियों को बकायदा टेंडर दिया (
अंबानी के घर कैसे होती है नौकरों की भर्तीमुकेश अंबानी के घर नौकरों की भर्ती ठीक उसी प्रकार होती है, जिस प्रकार एक बड़ी कंपनी में कर्मचारियों का चयन किया जाता है। जी हां यहां कर्मचारियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले लोगों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इसके बाद मेडिकल चेकअप किया जाता है। इसके लिए बकायदा एजेंसियों का चयन किया जाता है और उन्हें टैंडर दिया जाता है।
जो लोग यहां नौकरी करना चाहते हैं, उनके पास संबंधित क्षेत्र में सर्टिफिकेट होना चाहिए साथ ही पहले काम का अनुभव भी होना चाहिए। यदि आप किचन में खाना बनाने या कोई अन्य कार्य करना चाहते हैं, तो आपके पास होटल मैनेजमेंट का सर्टिफिकेट होना चाहिए। चयन होने के बाद आपको पहले ट्रेनिंग दी जाती है। इतना ही नहीं झाड़ू पोछा करने वालों का भी पहले जांच पड़ताल होता है, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ऐड्रेस प्रूफ समेत सभी दस्तावेज जमा कर लिए जाते हैं। यदि कोई भी कर्मचारी किसी प्रकार का घपला करता है तो इसकी जवाबदेही टेंडर लेने वाली कंपनी की होती है।
ड्राइवर से लेकर सुपरवाइजर तक कितनी मिलती है सैलेरीअंबानी का परिवार नौकरों को नौकर ना समझकर उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानता है। वहीं सैलेरी की बात करें तो अंबानी अपने घर में काम करने वाले नौकरों को 50 हजार से लेकर 2 लाख रुपये सैलेरी देते हैं। यह इस पर निर्भर करता है कि, वह अपने काम करने में कितना सक्षम और कितने वर्ष पुराना है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंबानी के घर खाना बनाने वाले शैफ को करोड़ों का पैकेज दिया जाता है।
अडानी के घर कैसे होती है नौकरों की भर्ती24 जून 1962 को गुजरात के जैन परिवार में जन्में गौतम अडानी ने आज वो मुकाम हासिल कर लिया है, जिसे आज से पहले कोई हासिल नहीं कर पाया। अडानी दुनिया के दूसरे और देश के सबसे रईस शख्स हैं। अडानी ने फ्रांस के उद्योगपति बर्नार्ड अर्नोल्ट को पीछे छोड़ अपना परचम बुलंद कर दिया है। ऐसे में कौन नहीं चाहेगा कि, उसे अडानी की कंपनी या घर में नौकरी मिल जाए। लेकिन आपको बता दें यह इतना आसान नहीं है। यहां नौकरी पाने के लिए व्यक्ति को ठीक उसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, जिस प्रकार बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। अडानी के एजेंसियों के जरिए नौकरों की भर्ती की जाती है। इसके लिए व्यक्ति के पास संबंधित क्षेत्र में अनुभव और सर्टिफिकेट होना चाहिए।
वहीं सैलेरी की बात करें, अडानी कुक से लेकर प्लंबर तक को लाखों की सैलेरी देते हैं। यहां तक की घर में झाड़ू पोछा करने वालों की भी अच्छी सैलेरी होती है। यहां कुछ खास और विश्वासपात्र व्यक्तियों को ही नौकरी दी जाती है। अडानी गुजराती हैं इसलिए उनके परिवार को गुजराती खाना अधिक पसंद है, ऐसे में उनके घर में किचन में काम करने वालों में गुजराती लोग अधिक हैं। हालांकि इस पर कोई पुष्टि नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
UPPSC Exam Calendar 2025 OUT: यूपीपीएससी का नया कैलेंडर जारी, जानें कब होगी UP PCS मेन्स परीक्षा
UP Board 10th Hindi Model Paper: इस दिन होगी यूपी बोर्ड 10वीं हिंदी की परीक्षा, यहां डाउनलोड करें मॉडल पेपर
CUET PG Exam Date 2025 OUT: आ गई डेट! मार्च में इस दिन शुरू होगी सीयूईटी पीजी परीक्षा, देखें शेड्यूल
UP TGT PGT Exam 2025 Date: इस तारीख को होगी यूपी पीजीटी व टीजीटी परीक्षा, नोट कर लें पैटर्न
Mauni Amavasya essay in hindi: मौनी अमावस्या पर ऐसे लिखें शानदार निबंध, स्कूल में सब मानेंगे आपके ज्ञान का लोहा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited