Mumbai School Closed: रेड अलर्ट! आज बंद रहेंगे मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे के स्कूल और कॉलेज
Mumbai School Closed, School Closed In Mumbai, Navi Mumbai, Thane: मुंबई में लगातार मूसलाधार बारिश के चलते जलभराव की स्थिति हो गई है। इसके चलते बीएमसी ने मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पनवेल के साथ-साथ रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग के स्कूलों में आज यानी 9 जुलाई को अवकाश का ऐलान कर दिया है।
Mumbai School Closed: बारिश के चलते आज भी बंद रहेंगे मुंबई के स्कूल
Mumbai School Closed, School Closed In Mumbai, Navi Mumbai, Thane: पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश का कहर जारी है। मुंबई में लगातार मूसलाधार बारिश हो (School Closed In Mumbai) रही है। कभी ना सोने वाली मायानगरी मुंबई की रफ्तार बारिश ने एकबार फिर धीमी कर दी है। हर साल की तरह इस बार बारिश के चलते मुंबई का भागता हुआ जीवन बेपटरी हो (School Closed In Thane) गया है। इस बार भी बारिश के कारण मुंबई की हालत खराब है। पश्चिमी इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई है।
इसे देखते हुए बीएमसी ने मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पनवेल के साथ-साथ रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग के ग्रामीण इलाकों में स्कूल और कॉलेज आज यानी 9 जुलाई 2024 को अवकाश घोषित कर दिया है। ध्यान रहे यह निर्णय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के साथ-साथ जूनियर और सीनियर कॉलेजों पर भी लागू होगा । इध्यान रहे यह आदेश सभी सरकारी और प्राइवेट स्कलों पर लागू होंगे।
School Closed In Mumbai: कब खुलेंगे स्कूलनवी मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने आज सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश का ऐलान कर दिया है। ऐसे में छात्रों व अभिभावकों का सवाल है कि अब स्कूल कब खुलेंगे? बता दें इससे संबंधित अभी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। स्थिति को देखते हुए सरकार की ओर से यह निर्णय लिया जाएगा।
Mumbai School Closed: बिना वजह घर से ना निकलें बाहरबता दें मुंबई और इसके आसपास के महानगरीय क्षेत्र में भारी बारिश के कारण पटरियों पर पानी भर गया है। सोमवार रात को मध्य रेलवे की हार्बर लाइन सेवाएं भी निलंबित कर दी गई थी। वहीं वडाला स्टेशन पर जलभरव के कारण वडाला सीएसएमटी के बीच सेवाएं निलंबित थी। अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि शहर में करीब 40 जगह पेड़ गिरे, 10 जगहों पर दीवार गिरने से घटनाएं हुई है। यही कारण है कि बीएमसी ने नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही अनावश्यक घर से बाहर निकलने की हिदायत दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited