Mumbai University Admission: मुंबई विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, जानें कोर्स, फीस और आवेदन से जुड़ी हर जानकारी
Mumbai University Admission 2024: मुंबई विश्वविद्यालय ने सभी नॉन ऑटोनॉमस, ऑटोनॉमस संबद्ध कॉलेजों और विश्वविद्यालय विभागों, ऑटोनॉमस और पीजी विभागों में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार मुंबई यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट muadmission.samarth.edu.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।
Mumbai University Admission 2024
Mumbai University Admission 2024: देश के टॉप विश्वविद्यालयों में शुमार मायानगरी के मुंबई विश्वविद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए दाखिले की प्रक्रिया 22 मई 2024 से शुरू हो चुकी है। मुंबई विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी नॉन ऑटोनॉमस, ऑटोनॉमस संबद्ध कॉलेजों और विश्वविद्यालय विभागों, ऑटोनॉमस और पीजी विभागों में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार मुंबई यूनिवर्सिटी (Mumbai Vidyapeeth) की आधिकारिक वेबसाइट muadmission.samarth.edu.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि पीजी एडमिशन के लिए ऑनलाइन 15 जून को शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और मैनेजमेंट स्टडी में एडमिशन पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। मुंबई यनिवर्सिटी में संचालित पीजी कोर्सेज की पूरी लिस्ट भी आप यहां देख सकते हैं।
Also Read: वनस्थली विद्यापीठ में एडमिशन के लिए तुरंत करें अप्लाई, जानें कोर्स से लेकर फीस तक सारी डिटेल्स
How to Apply in Mumbai University: मुंबई यूनिवर्सिटी में आवेदन कैसे करें- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट muadmission.samarth.edu.in पर जाएं।
- वहां होम पेज पर मौजूद Mumbai University PG Admission 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें।
- मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें।
बता दें कि मुंबई विवि की ओर से शैक्षणिक सत्र 1 जुलाई से शुरू कर दिया जाएगा और लेक्चर 5 जुलाई से शुरू हो जाएंगे। विवि की तरफ से पहली मेरिट लिस्ट: 26 जून शाम 6 बजे तक आएगी, वहीं दूसरी मेरिट लिस्ट 2 जुलाई को शाम 6 बजे तक जारी की जाएगी और ऑनलाइन भुगतान 3 से 5 जुलाई के बीच शाम 5 बजे तक पूरा करना होगा।
Mumbai University Admission Imp Dates: मुंबई विश्वविद्यालय पीजी एडमिशन 2024
- ऑनलाइन आवेदन: 22 मई से 15 जून शाम 6 बजे तक
- दस्तावेजों का ऑनलाइन वेरिफिकेशन: 20 जून शाम 6 बजे तक
- प्रोविजनल मेरिट लिस्ट का परफॉर्मेंस: 21 जून शाम 6 बजे तक
- छात्रों की शिकायत: 25 जून दोपहर 1 बजे तक
- पहली मेरिट लिस्ट: 26 जून शाम 6 बजे तक
- पहली मेरिट सूची के लिए ऑनलाइन भुगतान: 27 जून से 1 जुलाई शाम 5 बजे तक
- दूसरी मेरिट लिस्ट: 2 जुलाई शाम 6 बजे तक
- दूसरी मेरिट सूची के लिए ऑनलाइन भुगतान: 3 जुलाई से 5 जुलाई शाम 5 बजे तक
- लेक्चर शुरू: 1 जुलाई
Mumbai University PG Admission: एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- पासपोर्ट साइज दो कलर फोटो
- मूल एचएससी मार्कशीट
- एसएससी मार्कशीट
- प्रोविजनल सर्टिफिकेट
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट
Mumbai University UG Admission: यूजी एडमिशन कब होंगे शुरू
मुंबई यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्सेज में दाखिले शुरू होने के बाद माना जा रहा है कि विवि की तरफ से यूजी कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने पहले सप्ताह में यूजी आवेदन शुरू हो जाएंगे। आवेदन शुरू होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
Mumbai University History: मुंबई यूनिवर्सिटी का इतिहास
बॉम्बे विश्वविद्यालय अब मुंबई विश्वविद्यालय भारत के सबसे पुराने और प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक है। इसे मुंबई विद्यापीठ के नाम से भी जाना जाता है। इस विश्वविद्यालय को लंदन विश्वविद्यालय के मॉडल पर बनाया गया था। यह भारत का पहला विश्वविद्यालय था जिसने 1883 में सभी डिग्री के लिए महिलाओं को प्रवेश दिया था। इसकी स्थापना 18 जुलाई 1857 को हुई थी। मद्रास और कलकत्ता विश्वविद्यालयों की स्थापना एक ही वर्ष में हुई थी। विश्वविद्यालय में चार परिसर हैं- ठाणे परिसर, कलिना परिसर, फोर्ट परिसर और रत्नागिरी परिसर। 1859 में मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा पहली मैट्रिक परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में बैठने वाले 132 उम्मीदवारों में से केवल 22 को ही सफल घोषित किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
Rajasthan REET Exam Date 2024: बिग अपडेट! जारी हुआ रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन, इस दिन से करें रजिस्ट्रेशन
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
IIT Kanpur: प्लेसमेंट के पहले राउंड में 22 छात्रों को मिली नौकरी, 1036 छात्रों को लाखों का पैकेज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited