Mumbai University Admission: मुंबई विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, जानें कोर्स, फीस और आवेदन से जुड़ी हर जानकारी

Mumbai University Admission 2024: मुंबई विश्वविद्यालय ने सभी नॉन ऑटोनॉमस, ऑटोनॉमस संबद्ध कॉलेजों और विश्वविद्यालय विभागों, ऑटोनॉमस और पीजी विभागों में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार मुंबई यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट muadmission.samarth.edu.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

Mumbai University Admission 2024

Mumbai University Admission 2024: देश के टॉप विश्वविद्यालयों में शुमार मायानगरी के मुंबई विश्वविद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए दाखिले की प्रक्रिया 22 मई 2024 से शुरू हो चुकी है। मुंबई विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी नॉन ऑटोनॉमस, ऑटोनॉमस संबद्ध कॉलेजों और विश्वविद्यालय विभागों, ऑटोनॉमस और पीजी विभागों में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार मुंबई यूनिवर्सिटी (Mumbai Vidyapeeth) की आधिकारिक वेबसाइट muadmission.samarth.edu.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि पीजी एडमिशन के लिए ऑनलाइन 15 जून को शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और मैनेजमेंट स्टडी में एडमिशन पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। मुंबई यनिवर्सिटी में संचालित पीजी कोर्सेज की पूरी लिस्ट भी आप यहां देख सकते हैं।

How to Apply in Mumbai University: मुंबई यूनिवर्सिटी में आवेदन कैसे करें
  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट muadmission.samarth.edu.in पर जाएं।
  • वहां होम पेज पर मौजूद Mumbai University PG Admission 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें।
  • मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें।

End Of Feed