Mumbai University News: मुंबई विश्वविद्यालय ने इन जिलों की स्थगित की परीक्षाएं, भारतीय मौसम विभाग ने जारी किया रेल अलर्ट

Mumbai University Postpones Exam: महाराष्ट्र में भारी ​बारिश अब तबाही बनती नजर आ रही है। भारतीय मौसम विभाग ने भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसे देखते हुए मुंबई विश्वविद्यालय ने आज कुछ जिलों में होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया।

IMD द्वारा जारी Red Alert के कारण मुंबई विश्वविद्यालय ने स्थगित की परीक्षाएं

Mumbai University Postpones Exam: मुंबई विश्वविद्यालय ने आज 26 जुलाई 2024 को भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट के कारण रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। मुंबई विश्वविद्यालय की परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड की निदेशक पूजा रौडेल ने दोनों जिलों में होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की।

रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों के लिए निर्देश

निदेशक पूजा रौडेल ने कहा कि परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह स्थगन केवल रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में होने वाली परीक्षाओं के लिए है।

मुंबई विश्वविद्यालय ने भी सोशल मीडिया के जरिेये सूचित किया"...रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में भारी बारिश के कारण घोषित अवकाश को देखते हुए, छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए और संभावित असुविधा से बचने के लिए, इन जिलों में आज (शुक्रवार) 26 जुलाई 2024 को केवल सुबह और दोपहर के सत्र में होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।"

End Of Feed