Education News: क्या हुआ जब शिक्षक बनकर अचानक पहुंचें DM, सहायक शिक्षक निलंबित
Education News in Hindi: स्कूलों में क्या चल रहा है, यह जानने के लिए डीएम साहब अचानक से शिक्षक बनकर एक स्कूल पहुंचें। हिंदी के सरल प्रश्नों का जवाब नहीं मिलने पर डीएम साहब भड़क उठे और सहायक शिक्षक को निलंबित करने का निर्देश दे दिया। पढ़ें पूरी खबर
शिक्षक बनकर पहुंचे डीएम, बच्चों ने नहीं दिया हिन्दी प्रश्नों का जवाब
Education News Today in Hindi: स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता चेक करने के लिए जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह बुधवार काे शिक्षक की भूमिका में नजर आए। पूरा वाक्या यह है कि मुंगेर के DM अवनीश कुमार सिंह सदर प्रखंड की कुतलपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय राम सिंह टोला पहुंचे। वहां उन्होंने क्लास रूम में चौक उठाया और ब्लैकबोर्ड में गणित के सवाल लिखकर पूछें, कुछ बच्चों ने डीएम साहब के सवालों पर जवाब भी दिए।
जाहिर है, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए व स्कूलाें में पठन पाठन बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर जब डीएम साहब निरीक्षण के लिए एक स्कूल पहुंचे और हिन्दी के आसान सवाल पूछे, तो बच्चे उस प्रश्न का जवाब नहीं दे पाए।
पढ़ाई की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए स्कूल में सहायक शिक्षक ओम प्रकाश दास को डीएम ने तत्काल निलंबित करने का निर्देश दे दिया। इसके अलावा डीएम ने बच्चों की मन की बात को जाना। बच्चों से बातचीत की।
प्रधानाध्यापक से मांगा जवाब
प्रधानाध्यापक की भी खैर नहीं रही, विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामा शंकर कोकिल के असंतोषजनक कार्यशैली पर स्पष्टीकरण मांगते हुए विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार सुमन के बारे में पूछा
डीएम साहब ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार सुमन के बारे में जानकारी ली, डीएम साहब को पता चला कि वह निरीक्षण नहीं करते हैं। ऐसे में डीएम साहब ने उनसे भी स्पष्टीकरण मांंगा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited