NABARD Grade A Mains Admit Card: जारी हुए नाबार्ड ग्रेड-A मेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, nabard.org से करें डाउनलोड

NABARD Grade A Mains Admit Card Download: नाबार्ड ग्रेड-A मेंस परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड nabard.org पर जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नाबार्ड बैंक की आधिकारिेक वेबसाइट के साथ साथ खबर में दिए डायरेक्ट लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक व परीक्षा तिथि चेक कर सकते हैं।

नाबार्ड ग्रेड ए मेन्स एडमिट कार्ड 2024 (image - meta ai)

NABARD Grade A Mains Admit Card Download: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने ग्रेड-A ऑफिसर्स मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इन एडमिट कार्ड को NABARD Official Website nabard.org पर जारी किया गया है, उम्मीदवार खबर में दिए डायरेक्ट लिंक से NABARD Grade A Mains Admit Card 2024 Download कर सकते हैं।

NABARD Grade A Mains Exam Date

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) की ओर से होने वाली ग्रेड-A ऑफिसर्स मेन्स परीक्षा का आयोजन 20 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 102 पदों को भरना है।

NABARD Grade A Mains Admit Card: डाउनलोड करने के चरण

चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाएं

End Of Feed