Nag Panchami 2024 School Holiday: क्या नाग पंचमी पर स्कूलों में रहेगी छुट्टी, यहां से करें चेक

Nag Panchami 2024 School Holiday: नाग पंचमी 9 अगस्त को मनाई जाएगी। यूपी, एमपी, बिहार, राजस्थान सहित दूसरे राज्यों के स्कूली छात्र जानना चाह रहे होंगे कि नाग पंचमी पर स्कूलों में छुट्टी को लेकर क्या अपडेट है?

Nag Panchami School Holiday 2024

नाग पंचमी स्कूल की छुट्टी 2024,

Nag Panchami 2024 School Holiday: इस बार नाग पंचमी 9 अगस्त को मनाई जाएगी। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान सहित दूसरे राज्यों के स्कूली छात्र लगातार इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं कि नाग पंचमी पर स्कूलों में छुट्टी (Nag Panchami 2024 In Hindi) को लेकर क्या अपडेट है? नाग पंचमी 2024 के अवसर पर स्कूल खुले रहेंगे या बंद होंगे। अगर आप भी स्कूली छात्र तो खबर आपके काम की हो सकती है, इसलिए जानें Nag Panchami School Closed 2024 के बारे में

हिंदू पंचांग के अनुसार सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी का पर्व मनाया जाता है।

Read More - नाग पंचमी पर स्कूल में लिखें यह छोटा व शानदार निबंध

Nag Panchami 2024 Kab Hai

इस बार नाग पंचमी 9 अगस्त 2023, शुक्रवार को है। सनातन धर्म में इस दिन का विशेष महत्व है।

Nag Panchami School Holiday 2024

स्कूली छात्र लगातार इंटरनेट पर पूछ रहे हैं कि क्या नाग पंचमी 2024 के विशेष दिन पर स्कूल बंद रहेंगे? या केवल सरकारी या फिर केवल प्राइवेट स्कूलों को लेकर कोई अपडेट है? बता दें, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इससे संबंधित किसी प्रकार का कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। अगर नोटिफिकेशन देर शाम तक भी आता है, तो इस वेबसाइट timesnowhindi.com/education पर आपको सूचित कर दिया जाएगा।

एक मीडिया हाउस के अनुसार यूपी के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के घटक संगठनों ने सोमवार को बैठक कर नौ अगस्त नागपंचमी के दिन परिषदीय विद्यालयों में अवकाश की मांग की थाी, लेकिन इसके बार से कोई रिप्लाई नहीं आया।

Nag Panchami 2024 Date and Time

नाग पंचमी के दिन नाग की मूर्ति पूजा की जाती है, जगह जगह नाग को दूध भी पिलाया जाता है। अब चूंकि यह एक पूजा है तो इसके लिए समय भी निर्धारित है, Nag Panchami 2024 Date and Time की बात करें तो इस बार पूजा 9 अगस्त की सुबह 5 बजकर 47 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 47 मिनट तक रहेगा।

nag panchami 2024 muhurat का समय स्कूली बच्चों के टाइमिंग के बीच में पड़ रही है, यही वजह से इस लोग जानना चाह रहे थे कि Nag Panchami School Holiday 2024 है या नहीं।

अंत में ध्यान दें, यदि आप स्कूली छात्र हैं तो नांग पंचमी के दिन सुबह या एक दिन पहले स्कूल से कॉन्टेक्ट जरूर कर लें और पता कर लें, स्कूल में छुट्टी है या नहीं। बता दें, नांग पंचमी पूरे देश में नहीं मनाया जाता इसलिए कुछ राज्य छुट्टी का प्रावधान कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited