AMU Vice Chancellor: नईमा खातून एएमयू की कुलपति नियुक्त, 100 साल में पहली महिला कुलपति
AMU Vice Chancellor: एएमयू से मनोविज्ञान में पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाली खातून को 1988 में इसी विभाग में व्याख्याता नियुक्त किया गया था। 2006 में उन्हें प्राध्यापक के रूप में पदोन्नत किया गया। इसके बाद वह 2014 में वीमन्स कॉलेज की प्राचार्य नियुक्त की गईं।

नईमा खातून एएमयू की कुलपति नियुक्त (फोटो- PTI&AMU)
AMU Vice Chancellor: नईमा खातून को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की कुलपति नियुक्त किया गया है और वह 100 साल में इस पद को संभालने वाली पहली महिला होंगी। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें- हायर एजुकेशन में भारत के बढ़ते कदम, क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग के प्रमुख ने की तारीफ
चुनाव आयोग से मिली मंजूरी
उन्होंने कहा कि खातून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मंजूरी मिलने के बाद कुलपति नियुक्त किया गया। राष्ट्रपति विश्वविद्यालय की विजिटर भी हैं।
सूत्रों ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) से मंजूरी मांगी गई थी। एक सूत्र ने कहा, ‘‘वीमन्स कॉलेज की प्राचार्य नईमा खातून को पांच साल की अवधि के लिए एएमयू की कुलपति नियुक्त किया गया। ईसीआई ने कहा है कि उसे एएमयू कुलपति की नियुक्ति से संबंधित प्रस्ताव पर आदर्श आचार संहिता के दृष्टिकोण से कोई आपत्ति नहीं है, बशर्ते इससे कोई राजनीतिक लाभ नहीं लिया जाए।’’
कौन हैं नईमा खातू
एएमयू से मनोविज्ञान में पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाली खातून को 1988 में इसी विभाग में व्याख्याता नियुक्त किया गया था। 2006 में उन्हें प्राध्यापक के रूप में पदोन्नत किया गया। इसके बाद वह 2014 में वीमन्स कॉलेज की प्राचार्य नियुक्त की गईं।
1920 में बेगम सुल्तान बनीं थीं कुलपति
वर्ष 1875 में स्थापित मुहम्मडन एंग्लो-ओरियंटल कॉलेज को 1920 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय नाम दिया गया था। साल 1920 में बेगम सुल्तान जहां को एएमयू की कुलपति नियुक्त किया गया था। इसके बाद 100 साल की अवधि में कुलपति नियुक्त की गईं खातून पहली महिला हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

MPBSE MP Board 10th 12th Result 2025: नोट करें! इस डेट तक जारी हो सकता है एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट

भारत का पहला एआई-फर्स्ट एडवांस टेक्नोलॉजी करिकुलम होगा तैयार, कौन हैं बनाने वाले पीयूष नांगरू

NTA JEE Main Season 2 Result 2025, List of Websites LIVE: jeemain.nta.nic.in, sarkari result future.com, www.nta.ac.in केवल इन ऑफिशियल वेबसाइट पर सबसे पहले चेक करें जेईई मेन्स सेशन 2 रिजल्ट

JEE Mains Result 2025 today: जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट आज होगा जारी, डायरेक्ट लिंक jeemain.nta.nic.in पर होगा एक्टिवेट

BSEB Bihar Board 10th 12th Compartment Exam 2025: जारी हुआ इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल, एक क्लिक पर देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited