NATA Result 2023: घोषित हुए NATA परीक्षा के परिणाम, nata.in व इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

NATA 2023 Exam 4 Result Direct Link: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (सीओए) ने आज, 26 सितंबर को NATA 2023 परीक्षा 4 का परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार इस टेस्ट के लिए उपस्थित हुए थे, वे nata.in से या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट देख सकेंगे।

NATA परीक्षा के परिणाम

Council of Architecture (CoA) NATA 2023 Exam 4 Result की घोषणा कर दी गई है। काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (सीओए) ने आज, 26 सितंबर को NATA 2023 परीक्षा 4 का परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार इस टेस्ट के लिए उपस्थित हुए थे, वे nata.in से या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट देख सकेंगे

आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, "NATA 2023 Exam 4 Results are available" उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करके और पोर्टल की लॉगिन विंडो पर अपने परिणाम देख सकते हैं। NATA Exam 4 का आयोजन 17 सितंबर, 2023 को किया गया था और उसी की उत्तर कुंजी 19 सितंबर, 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई थी। स्कोरकार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने का तरीका देखें

NATA 2023 परीक्षा 4 परिणाम कैसे डाउनलोड करें?

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाएं

End Of Feed