National Best Friend Day 2024 Essay: क्यों मनाया जाता है नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे, क्या है इसका इतिहास, देखें दोस्ती के नाम पर निबंध

National Best Friend Day 2024 Essay in Hindi: हर साल 8 जून को नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे मनाया जाता है। नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे को बहुत खास माना गया है। यह दिन उन दोस्तों के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर देता है। इस दिन हमें दोस्ती से मिलने वाली खुशी को दुनिया के सामने प्रकट करने का मौका मिलता है। आइए जानते हैं कि यह दिन क्यों मनाया जाता है और इसके पीछे का इतिहास क्या है। साथ ही दोस्तों को समर्पित करने के लिए खास निबंध यहां देख सकते हैं।

National Best Friend Day 2024

नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे 2024

National Best Friend Day 2024 Essay in Hindi: कहते एक सच्चा दोस्त पूरे पुस्कालय जैसा होता है। दोस्ती एकमात्र ऐसा रिस्ता है जो इंसान खुद से बना सकता है। इन्हीं दोस्तों के नाम पर हर साल 8 जून को नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे (National Best Friend Day) मनाया जाता है। यह दिन उन दोस्तों के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर देता है। इस दिन हमें दोस्ती से मिलने वाली खुशी को दुनिया के सामने प्रकट करने का मौका मिलता है। National Best Friend Day 2024 के खास मौके पर जानते हैं कि यह दिन क्यों मनाया जाता है और इसके पीछे का इतिहास क्या है। साथ ही दोस्तों को समर्पित करने के लिए खास निबंध यहां देख सकते हैं।

National Best Friend Day History: नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे का इतिहास

नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे को बहुत खास माना गया है। इसके इतिहास के बारे में जानें तो इसकी शुरुआत साल 1935 में हुई थी। 1935 में संयुक्त राज्य कांग्रेस ने दोस्ती के नाम एक विशेष दिन रख दिया। दोस्ती के लिए उन्होंने 8 जून की तारीख को चुना। हॉलमार्क ने इसमें भाग लिया और लोगों को इस दिन को मनाने के लिए कार्ड भेजने के लिए प्रोत्साहित किया। तब से इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई और धीरे- धीरे यह दिवस अन्य कई देशों में भी मनाया जाने लगा।

National Best Friend Day Quotes in Hindi

नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे 2024 के खास मौके पर आप अपने सबसे करीबी दोस्तों को खास संदेश भेज सकते हैं। नीचे दिए कोट्स को आप अपने दोस्तों को समर्पित कर सकते हैं-

"चाहे जिंदगी हमें कहीं भी ले जाए, हमारी दोस्ती हमेशा हमें एक साथ बांधे रखेगी।"

"चाहे जिंदगी हमें कहीं भी ले जाए, हमारी दोस्ती हमेशा हमें एक साथ बांधे रखेगी।"

"सबसे अच्छे दोस्त सितारों की तरह होते हैं; आप उन्हें हमेशा नहीं देख सकते, लेकिन आप जानते हैं कि वे हमेशा आपके साथ हैं।"

"सच्चा दोस्त किसे कहते हैं, तुमसे सीखा है, दोस्ती कैसे निभाते हैं, तुमसे सीखा है"

"ए सुदामा मुझे भी सिखा दें, कोई हुनर तेरे जैसा मुझे भी मिल जाएगा फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा।"

ये भी पढ़ें: विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर निबंध, क्यों महत्वपूर्ण है यह दिन, जानें क्या है इस साल का थीम

National Best Friend Day 2024 Essay: नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे पर निबंध

नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे सबसे अच्छे दोस्तों के बीच दोस्ती को सेलिब्रेट करने का एक खास अवसर है। अपने घनिष्ठ मित्रता का सम्मान करने की अवधारणा सदियों से चली आ रही है। मानव समाज में मित्रता को हमेशा महत्व दिया गया है। यह कारण है कि पूरे इतिहास में विभिन्न संस्कृतियां और परंपराएं रही हैं जो घनिष्ठ सहयोग और वफादारी के महत्व पर जोर देती हैं।

सोशल मीडिया ने भी नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे की लोकप्रियता में योगदान दिया है। फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे प्लेटफार्मों ने कई पुराने दोस्तों को एक-दूसरे से मिलवाया है। इस दिन के बारे में जागरूकता फैलाने और लोगों को अपने सबसे अच्छे दोस्तों के साथ तस्वीरें, कहानियां और यादें साझा कर सकते हैं। आजकल युवाओं के बीच नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। लोग अपने जीवन को समृद्ध बनाने वाले दोस्तों के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर स्वीकार करते हैं।

बचपन की दोस्ती सबसे गहरी मानी जाती है, जिसकी यादें हमेशा दिल में रह जाती हैं। बचपन से लेकर आज की उम्र तक जिंदगी में कई लोग आते हैं और चले जाते हैं। केवल एक या दो ही ऐसे दोस्त होते हैं जिनके साथ आपकी दोस्ती कायम रहती है। यह एक दिन अपने ऐसे ही करीबी दोस्तों को याद करने के लिए होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Ravi Mallick author

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited