National Farmers Day Speech 2024: राष्ट्रीय किसान दिवस पर शानदार भाषण, लोग हो उठेंगे आपके मुरीद

National Farmers Day Speech In Hindi 2024 (राष्ट्रीय किसान दिवस पर भाषण हिंदी में): हर साल 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाया (National Farmers Day Speech) जाता है। यह दिन पूर्ण रूप से भारत के किसानों को समर्पित (National Farmers Day Speech In Hindi) होता है। ऐसे में इस दिन के महत्व व इतिहास के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यहां हम आपके लिए राष्ट्रीय किसान दिवस पर शानदार भाषण लेकर आए हैं। कुछ इस तरह अपने भाषण की शुरुआत कर आप लोगों को अपना मुरीद बना सकते हैं।

National Farmers Day Speech In Hindi 2024

National Farmers Day Speech In Hindi 2024: यहां देखें राष्ट्रीय किसान दिवस पर सबसे सरल व दमदार भाषण

National Farmers Day Speech In Hindi 2024 (राष्ट्रीय किसान दिवस पर भाषण हिंदी में): भारत में हर साल आज यानी 23 दिसंबर को किसान दिवस मनाया (National Farmers Day Speech) जाता है। इस दिन को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित (National Farmers Day Speech In Hindi) कर दिया। उन्होंने अपने कार्यकाल में कृषि क्षेत्र के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। साथ ही भारतीय किसानों के कल्याण के लिए कई नीतियां बनाई। वह एक ऐसे नेता थे जिन्होंने देश की संसद में किसानों की आवाज को बुलंद किया था।

यही कारण है कि भारत सरकार ने साल 2001 में चौधरी चरण सिंह की जन्म जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाने की (National Farmers Day Facts) घोषणा की। इस दिन का उद्देश्य किसानों के सामाजिक आर्थिक विकास में योगदान को मान्यता देना व उनके कल्याण के लिए जागरूक करना है। इस बार किसान दिवस की थीम स्थायी कृषि के लिए किसानों को सशक्त बनाना रखा गया है।

ऐसे में कृषि दिवस पर यहां हम आपके लिए शानदार भाषण लेकर आए हैं। कुछ इस तरह आप अपने भाषण की शुरुआत कर लोगों को अपना मुरीद बना सकते हैं। यहां देखें किसान दिवस पर सबसे शानदार भाषण।

National Farmers Day Speech: कुछ इस तरह दें भाषण

यदि आप चाहते हैं कि आपका भाषण शुरू होते ही सबसे अलग और शानदा हो तो अपने भाषण की शुरुआत चौधरी चरण सिंह के किसी शानदार कोट्स से करें। साथ ही अपने भाषण में उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास घटनाओं का जिक्र करना ना भूलें।

National Farmers Day Speech In Hindi: किसान दिवस पर सबसे सरल व दमदार भाषण

आदरणीय प्रधानाचार्य जी, उप प्रधानाचार्य जी, अतिथिगण व मेरे प्रिय साथियों आप सभी को किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। यह दिन पूर्ण रूप से देश के पांचवे प्रधानमंत्री व किसान नेता चौधरी चरण सिंह को समर्पित है। वह देश के ऐसे नेता थे जिन्होंने किसानों की आवाज को संसद में बुलंद किया। भले ही उनका कार्यकाल छोटा रहा, लेकिन उन्होंने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण व कल्याणकारी नीतियां बनाई। उनका कहना था कि सच्चा भारत गांव में बसता है और जब किसान की दशा सुधरेगी तो देश सुधरेगा।

चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर 1902 उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के बाबूगढ़ छावनी के पास नूरपुर गांव में हुआ। उनके पिता का नाम चौधरी मीर सिंह था। उन्होंने 1926 में मेरठ कॉलेज से कानून की डिग्री प्राप्त की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited