National Mathematics Day Quotes, Essay 2024: 22 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय गणित दिवस, जानें कौन थे मैथ्स के जादूगर
National Mathematics Day Quotes, Poster, Theme, Essay In Hindi 2024: हर साल 22 दिसंबर को दुनिया के सबसे महान गणितज्ञ रामानुजन श्रीनिवास के जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया (National Mathematics Day Quotes) जाता है। ऐसे में यहां आप जान सकते हैं 22 दिसंबर को ही राष्ट्रीय गणित दिवस क्यों मनाया (National Mathematics Day Essay In hindi) जाता है। साथ ही नेशनल मैथेमैटिक्स डे पर निबंध भी पढ़ सकते हैं।
National Mathematics Day Quotes, Essay 2024: यहां देखें राष्ट्रीय गणित दिवस पर कोट्स और निबंध
National Mathematics Day Quotes, Poster, Theme, Essay In Hindi 2024: आज यानी 22 दिसंबर को महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती मनाई (National Mathematics Day Quotes) जाती है। इस दिन को पूरे भारतवर्ष में गणित दिवस के रूप में मनाया (National Mathematics Day Quotes In Hindi) जाता है। भारत के महान गणितज्ञ श्री रामानुजन श्रीनिवास ने गणित में कई ऐसे फॉर्मुले दिए जिसकी वजह से उन्हें संख्या का जादूगर भी का (National Mathematics Day Poster) जाता है। अपनी प्रतिभा व मौलिक शक्ति से उन्होंने गणित में कई खोज (National Mathematics Day Theme) भी की। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि महज 12 वर्ष की आयु में उन्होंने अपनी मौलिक शक्ति से कई गणित के सूत्रों की खोज शुरू कर (National Mathematics Day Essay In Hindi) दी थी। उन्होंने महज 32 वर्ष की आयु तक गणित के करीब 3 हजार 900 सिद्धांतों की खोज की। जिसे आज भी गणित के सवाल हल किए जाते हैं।
आज भी इन्हीं थियोरम से मैथ्स, फिजिक्स व केमिस्ट्री के बड़े से बड़े सवालों को हल किया जाता है। ऐसे में यहां हम मैथेमैटिक्स डे पर आपके लिए शानदार निबंध लेकर आए हैं। कुछ इस तरह निबंध लिखकर आप शत प्रतिशत मार्क्स प्राप्त कर सकते हैं।
National Mathematics Day 2024: 22 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है गणित दिवस
राष्ट्रीय गणित दिवस महान गणितज्ञ रामानुजन श्रीनिवास की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 2012 से हुई। कहा जाता है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने चेन्नई में श्रीनिवास अयंगर रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि दी थी। साथ ही इस दिन के महत्व व इतिहास से लोगों को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने की घोषणा की गई थी।
National Mathematics Day Essay In Hindi: ऐसे लिखें राष्ट्रीय गणित दिवस पर निबंध
इन दिनों स्कूलों में प्रीबोर्ड और मॉक टेस्ट परीक्षा चल रही है। ऐसे में परीक्षा में कई बार राष्ट्रीय गणित दिवस पर निबंध लिखने के लिए आ जाता है। ऐसे में यदि आप भी राष्ट्रीय गणित दिवस पर निबंध लिखने जा रहे हैं तो यहां इस दिन के महत्व व इतिहास का जिक्र करें। साथ ही निबंध दिए गए सीमित शब्दों में लिखें।
National Mathematics Day: क्यों कहा जाता था गणित का जादूगर
रामानुजन श्रीनिवास को गणित का जादूगर कहा जाता है। उन्होंने गणित के करीब 3 हजार 900 सिद्धांतों की खोज की, जिसे आज भी गणित के सवाल हल किए जाते हैं। वर्ष 1919 में उन्होंने मॉक थीटा (Mock Theta Function) सिद्धांत की खोज की। यह असंख्य यानी इनफेनाइट होने वाली गणना को सुलझाने में काम आती है। बता दें मॉक थीटा फंक्शन के जरिए ही ब्लैक होल को समझा जाता है।
कहा जाता है कि गणित के जिन सूत्रों को सुलझाने में बड़े बड़े गणितज्ञों को 5 से 6 घंटे का समय लगता था, उसे सिद्ध करने के लिए रामानुजन सोचने का भी वक्त नहीं लेते थे। जब तक उनके सामने सवाल लिखा जाता था तब तक उनका जवाब तैयार रहता था। यही कारण है कि उन्हें गणित का जादूगर कहा जाता था।
National Mathematics Day 2024: दुनिया के सबसे महान गणितज्ञ
ब्रिटेन के प्रोफेसर हार्डी उन्हें दुनिया का सबसे महान गणितज्ञ मानते थे। कहा जाता है कि उन्होंने दुनिया के सबसे प्रतिभावान व्यक्तियों नंबर के पैमाने पर मापा था और इस लिस्ट में उन्होंने 30 नंबर दिए थे। जबकि रामानुजन को 100 में से 100 नंबर दिए थे।
National Mathematics Day: कैसे मनाया जाता है राष्ट्रीय गणित दिवस
राष्ट्रीय गणित दिवस भारत के स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में मनाया जाता है। इस दिन के महत्व व इतिहास को समझन के लिए भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। साथ ही ड्रॉइंग व पोस्टर बनाया जाता है। यह दिन पूर्ण रूप से दुनिया के सबसे महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को समर्पित है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
जहां चार यार मिल जाए...तो हर एग्जाम हो आसान, 4 रूममेट ने एक साथ CAT Exam में गाड़ा झंडा
Delhi Government Ambedkar Scholarship: दुनिया के किसी भी कॉलेज में फ्री शिक्षा देगी AAP सरकार, अंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान
JEE Advanced 2025 Schedule: जेईई एडवांस का ब्रोशर जारी, जानें कब और कहां होगी परीक्षा, इस दिन से करें अप्लाई
UP PCS Exam 2024: यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा कल, एग्जाम सेंटर पर ना करें ये गलतियां, हो जाएंगे बाहर
Jammu Kashmir Winter Vacation: सर्दी का अटैक! जम्मू कश्मीर में विंटर वेकेशन की घोषणा, 27 दिसंबर से बंद रहेंगे कॉलेज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited