National Mathematics Day Quotes, Essay 2024: 22 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय गणित दिवस, जानें कौन थे मैथ्स के जादूगर

National Mathematics Day Quotes, Poster, Theme, Essay In Hindi 2024: हर साल 22 दिसंबर को दुनिया के सबसे महान गणितज्ञ रामानुजन श्रीनिवास के जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया (National Mathematics Day Quotes) जाता है। ऐसे में यहां आप जान सकते हैं 22 दिसंबर को ही राष्ट्रीय गणित दिवस क्यों मनाया (National Mathematics Day Essay In hindi) जाता है। साथ ही नेशनल मैथेमैटिक्स डे पर निबंध भी पढ़ सकते हैं।

National Mathematics Day Quotes, Essay 2024: यहां देखें राष्ट्रीय गणित दिवस पर कोट्स और निबंध

National Mathematics Day Quotes, Poster, Theme, Essay In Hindi 2024: आज यानी 22 दिसंबर को महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती मनाई (National Mathematics Day Quotes) जाती है। इस दिन को पूरे भारतवर्ष में गणित दिवस के रूप में मनाया (National Mathematics Day Quotes In Hindi) जाता है। भारत के महान गणितज्ञ श्री रामानुजन श्रीनिवास ने गणित में कई ऐसे फॉर्मुले दिए जिसकी वजह से उन्हें संख्या का जादूगर भी का (National Mathematics Day Poster) जाता है। अपनी प्रतिभा व मौलिक शक्ति से उन्होंने गणित में कई खोज (National Mathematics Day Theme) भी की। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि महज 12 वर्ष की आयु में उन्होंने अपनी मौलिक शक्ति से कई गणित के सूत्रों की खोज शुरू कर (National Mathematics Day Essay In Hindi) दी थी। उन्होंने महज 32 वर्ष की आयु तक गणित के करीब 3 हजार 900 सिद्धांतों की खोज की। जिसे आज भी गणित के सवाल हल किए जाते हैं।

आज भी इन्हीं थियोरम से मैथ्स, फिजिक्स व केमिस्ट्री के बड़े से बड़े सवालों को हल किया जाता है। ऐसे में यहां हम मैथेमैटिक्स डे पर आपके लिए शानदार निबंध लेकर आए हैं। कुछ इस तरह निबंध लिखकर आप शत प्रतिशत मार्क्स प्राप्त कर सकते हैं।

National Mathematics Day 2024: 22 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है गणित दिवस

राष्ट्रीय गणित दिवस महान गणितज्ञ रामानुजन श्रीनिवास की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 2012 से हुई। कहा जाता है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने चेन्नई में श्रीनिवास अयंगर रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि दी थी। साथ ही इस दिन के महत्व व इतिहास से लोगों को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने की घोषणा की गई थी।

End Of Feed