National Unity Day 2022: राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन, जानें सब कुछ
National Unity Day 2022: आज राष्ट्रीय एकता दिवस है, इस अवसर पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली विश्वविद्यालय, डीयू से यूनिटी रन का नेतृत्व किया। जानें क्या होता है नेशनल यूनिटी डे? व क्यों मनाया जाता है?
राष्ट्रीय एकता दिवस 2022 (i-stock)
'रन फॉर यूनिटी' को नई दिल्ली के नेशनल स्टेडियम से हरी झंडी दिखाई गई। एक रिपोर्ट के अनुसार, Run for Unity में 80000 के आसपास लोगों ने हिस्सा लिया।
डीएमआरसी के अधिकारियों ने शनिवार को कहा था कि 'रन फॉर यूनिटी' में भाग लेने वाले लोगों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो रेल सेवाएं 31 अक्टूबर को सुबह 4 बजे शुरू होंगी, ऐसे में आज सुबह 4 बजे से मेट्रो रेल सेवाएं सुचालित कर दी गई थीं। ट्रेनें सभी स्टेशनों पर सुबह 06:00 बजे तक 30 मिनट की आवृत्ति के साथ चली। इसके बाद से अपने पुराने टाइमटेबल के अनुसार ट्रेनों का संचालन किया गया।
जानें क्यों होता है रन फॉर यूनिटी
यह आयोजन हर साल सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाता है। इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस या राष्ट्रीय एकता दिवस (Rashtriya Ekta Diwas) के रूप में भी जाना जाता है।
सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती
भारतीय प्रेस सूचना ब्यूरो, पीआईबी से जारी आधिकारिक प्रेस के अनुसार, समारोह में राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण समारोह भी हुआ। यह समारोह वाइस रीगल लॉज में गांधी प्रतिमा के पास किया गया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी जनसभा को संबोधित किया। सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती के उपलक्ष्य में वाइस रीगल लॉज के जवाहर पार्क में सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई।
राष्ट्रीय एकता दिवस या राष्ट्रीय एकता दिवस 2014 में भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया था। यह दिन सरदार पटेल की जयंती को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
UPSC CDS, NDA, NA Exam 2025: जारी हुआ यूपीएससी सीडीएस, एनडीए, एनए परीक्षा का नोटिफिकेशन, ऐसे करें अप्लाई
Rajasthan REET Exam Date 2024: बिग अपडेट! जारी हुआ रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन, इस दिन से करें रजिस्ट्रेशन
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited