National Youth Day Speech: राष्ट्रीय युवा दिवस पर सबसे सरल व दमदार भाषण

National Youth Day Speech in Hindi: राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण देना कई लोगों के लिए आने वाली 12 जनवरी उनके प्लान का हिस्सा हो सकता है। स्कूल, ऑफिस और कई जगहों पर इस मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और इन मौकों पर भाषण से जुड़ी प्रतियोगिताएं भी कराई जाती हैं।

राष्ट्रीय युवा दिवस 2023

National Youth Day Speech 2023 in Hindi: राष्ट्रीय युवा दिवस हर साल 12 जनवरी को मनाया जाता है और कई मायनों में इसका उद्देश्य कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में आज के युवाओं के अंदर स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं को विकसित करना है। इस अवसर पर भारत के कई शहरों में 12 जनवरी से 16 जनवरी तक रक्तदान शिविर आयोजित होते हैं और साथ ही अंग दान शिविर जैसे सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। यूएस यानी संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी सहित कई अन्य देशों में रहने वाले अप्रवासी भारतीय भी स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हैं।

संबंधित खबरें

स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं और दर्शन को अन्य देशों में भी फैलाते हैं। स्वामी विवेकानंद की ओर से स्थापित गैर सरकारी संगठनों में से एक रामकृष्ण मिशन भी उत्साह और भक्ति के साथ देश के कई हिस्सों में राष्ट्रीय युवा दिवस के दिन मनाता है।

संबंधित खबरें

राष्ट्रीय युवा दिवस पर छात्रों के लिए भाषण: राष्ट्रीय युवा दिवस के इस अवसर पर देश का हर युवा स्वामी विवेकानंद के दार्शनिक विचारों व भाषणों को सुनने के बाद प्रभावित हुए बगैर नहीं रह सकता। उन्होंने भारत को विश्व मंच से अपने भाषणों की ओर से गौरान्वित किया और अध्यात्म चिंतन, देशप्रेम को सही अर्थों में लोगों को समझाया। स्वामी जी ने कहा था कि भारत एक युवाओं का देश है और इस देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत स्वामी जी के अलावा और कोई नहीं हो सकता।

संबंधित खबरें
End Of Feed