National Youth Day Quotes In Hindi: उठो, जागो...राष्ट्रीय युवा दिवस पर पढ़ें स्वामी विवेकानंद के शानदार कोट्स
National Youth Day Quotes, Thoughts In Hindi: प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया (National Youth Day Quotes) जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए नेशनल यूथ डे पर शानदार कोट्स और थॉट्स लेकर (National Youth Day Quotes In Hindi) आए हैं। इसे अपने जीवन में लागू कर आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
National Youth Day Quotes: राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद के 10 शानदार कोट्स
National Youth Day Quotes, Thoughts In Hindi: देशभर में प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानं की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस का मनाया (National Youth Day Quotes) जाता है। इस वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस का विषय राष्ट्र निर्माण के लिए युवा (National Youth Day Quotes In Hindi) सशक्तिकरण है। साथ ही इसकी थीम युवा एक स्थायी भविष्य के लिए लचीलेपन और जिम्मेदारी के साथ राष्ट्र को आकार (National Youth Day Thoughts) देना है। बता दें स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कालकाता में हुआ था। उनके बचपना का नाम नरेंद्रनाथ दत्त था। उनके पिता का ना विश्वनाथ दत्त और माता का नाम भुवनेश्वरी देवी था। स्वामी जी के पिता विश्वनाथ दर्त कलकत्ता हाई कोर्ट में प्रसिद्ध (National Youth Day Thoughts In Hindi) वकील थे। इस बार स्वामी विवेकानंद जी की 163वीं जन्य जयंती मनाई जाएगी। ऐसे में यहां हम आपके लिए नेशनल यूथ डे पर शानदार कोट्स लेकर आए हैं।
National Youth Day Quotes, Thoughts In Hindi
- जमीन अच्छी है, खाद अच्छा है, परंतु पानी अगर खारा है, तो फूल खिलते नहीं हैं। भाव अच्छे हैं, कर्म भी अच्छे हैं, मगर वाणी खराब है, तो संबंध कभी टिकते नहीं हैं।
- जब तक जीना, तब तक सीखना। अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है।
National Youth Day Quotes In Hindi
- संगति आप को ऊंचा उठा भी सकती है और यह आपको ऊंचाई से गिरा भी सकती है, इसलिए संगति अच्छे लोगों से करें।
National Youth Day Quotes
किसी की निंदा ना करें, अगर आप मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, तो ज़रुर बढाएं। अगर नहीं बढ़ा सकते, तो अपने हाथ जोड़िये, अपने भाइयों को आशीर्वाद दीजिये, और उन्हें उनके मार्ग पे जाने दीजिये।
National Youth Day Thoughts
- उठो, जागो और तब तक न रुको, जब तक तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते
- यह कभी मत कहो कि 'मैं नहीं कर सकता', क्योंकि आप अनंत हैं।
- किसी दिन जब आपके सामने कोई समस्या न आए, तो आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं।
यहां छात्र नेशनल यूथ डे पर शानदार कोट्स पढ़ सकते हैं और इसे अपने जीवन में लागू कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited