National Youth Day Speech, Bhashan In Hindi: स्वामी विवेकानंद पर भाषण देते समय उनके इन पांच शब्दों का करें जिक्र, लोग हो जाएंगे आपके मुरीद

National Youth Day Speech, Bhashan In Hindi (राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण): स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था। स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यहां हम आपके लिए राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण, निबंध, कोट्स, कविताएं लेकर आए हैं।

National Youth Day Speech, Bhashan In Hindi: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर दमदार भाषण

National Youth Day Speech, Bhashan In Hindi (राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण): तीस वर्ष का ज्योति पुंज था, ज्ञान पुष्प का सुरभि कुंज था, मस्तक पर वो अरुणिम रेखा चकित रह गया जिसने देखा...पश्चिम की धरती पर सनातन संस्कृति का ध्वज गाड़ने वाले नरेंद्रनाथ दत्त को आज पूरी दुनिया स्वामी विवेकानंद के नाम से (National Youth Day Speech) जानती है। धर्म, दर्शन, वेद साहित्य, पुराणों व उपनिषदों के ज्ञाता स्वामी विवेकानंद ने पश्चिमी देशों के बड़े बड़े विद्वानों को बौना साबित कर भारत को विश्वगुरु के रूप में पुनर्स्थापित किया, उन्होंने भारत को एक नई पहचान (National Youth Day Speech In Hindi) दिलाई थी।

स्वामी जी को देश के सबसे महान सामाजिक नेताओं में से एक माना जाता है, वह वेदांत के विख्यात व प्रभावशाली आध्यात्मिक (National Youth Day Bhashan) गुरू थे। स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में (Swami Vivekananda Jayanti Speech In Hindi) हुआ था। यही वह दिन था जब एक युवा तपस्वी ने भारत भूमि पर जन्म लिया था, जिसने भारत को विश्वगुरू के रूप में पुनर्स्थापित किया और हिंदू धर्म के पूर्णोंद्धार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Swami Vivekananda Jayanti Speech In Hindiइस बार हम स्वामी विवेकानंद की 161वीं जन्म जयंती मनाने (Swami Vivekananda Par Bhashan)जा रहे हैं। इस दिन को भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वामी जी के निधन के बाद भारत सरकार ने साल 1984 में उनकी जन्म जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। इस दिन देशभर के शैक्षणिक संस्थानों व सामाजिक स्थानों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं तथा इस दिन के महत्व व इतिहास को बताने के लिए भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती पर सबसे सरल व दमदार भाषण लेकर आए हैं। कुछ इस तरह भाषण देकर आप लोगों को अपना मुरीद बना सकते हैं।

National Youth Day Speech In Hindi: कैसे करें भाषण की शुरुआतयदि आप चाहते हैं कि आपका भाषण शुरू होने से पहले तालियों की गड़गड़ाहटसे पूरा सभागार गुंजायमान हो उठे, तो स्पीच की शुरुआथ स्वामी विवेकानंद के शानदार कोट्स से करें। इसके बाद तैयार किए गए भाषण को पूरे तेज व जोश के साथ लोगों के सामने पेश करें। यकीन मानिए लोग आपके भाषण की तारीफ करते नहीं थकेंगे।

Speech About Swami Vivekananda In Hindi

  • उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए।
  • युवा वही होता है, जिसके हाथों में शक्ति, पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।
End Of Feed