National Youth Day Speech, Bhashan In Hindi: स्वामी विवेकानंद पर भाषण देते समय उनके इन पांच शब्दों का करें जिक्र, लोग हो जाएंगे आपके मुरीद
National Youth Day Speech, Bhashan In Hindi (राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण): स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था। स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यहां हम आपके लिए राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण, निबंध, कोट्स, कविताएं लेकर आए हैं।



National Youth Day Speech, Bhashan In Hindi: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर दमदार भाषण
National Youth Day Speech, Bhashan In Hindi (राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण): तीस वर्ष का ज्योति पुंज था, ज्ञान पुष्प का सुरभि कुंज था, मस्तक पर वो अरुणिम रेखा चकित रह गया जिसने देखा...पश्चिम की धरती पर सनातन संस्कृति का ध्वज गाड़ने वाले नरेंद्रनाथ दत्त को आज पूरी दुनिया स्वामी विवेकानंद के नाम से (National Youth Day Speech) जानती है। धर्म, दर्शन, वेद साहित्य, पुराणों व उपनिषदों के ज्ञाता स्वामी विवेकानंद ने पश्चिमी देशों के बड़े बड़े विद्वानों को बौना साबित कर भारत को विश्वगुरु के रूप में पुनर्स्थापित किया, उन्होंने भारत को एक नई पहचान (National Youth Day Speech In Hindi) दिलाई थी।
स्वामी जी को देश के सबसे महान सामाजिक नेताओं में से एक माना जाता है, वह वेदांत के विख्यात व प्रभावशाली आध्यात्मिक (National Youth Day Bhashan) गुरू थे। स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में (Swami Vivekananda Jayanti Speech In Hindi) हुआ था। यही वह दिन था जब एक युवा तपस्वी ने भारत भूमि पर जन्म लिया था, जिसने भारत को विश्वगुरू के रूप में पुनर्स्थापित किया और हिंदू धर्म के पूर्णोंद्धार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Swami Vivekananda Jayanti Speech In Hindiइस बार हम स्वामी विवेकानंद की 161वीं जन्म जयंती मनाने (Swami Vivekananda Par Bhashan)जा रहे हैं। इस दिन को भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वामी जी के निधन के बाद भारत सरकार ने साल 1984 में उनकी जन्म जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। इस दिन देशभर के शैक्षणिक संस्थानों व सामाजिक स्थानों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं तथा इस दिन के महत्व व इतिहास को बताने के लिए भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती पर सबसे सरल व दमदार भाषण लेकर आए हैं। कुछ इस तरह भाषण देकर आप लोगों को अपना मुरीद बना सकते हैं।
National Youth Day Speech In Hindi: कैसे करें भाषण की शुरुआतयदि आप चाहते हैं कि आपका भाषण शुरू होने से पहले तालियों की गड़गड़ाहटसे पूरा सभागार गुंजायमान हो उठे, तो स्पीच की शुरुआथ स्वामी विवेकानंद के शानदार कोट्स से करें। इसके बाद तैयार किए गए भाषण को पूरे तेज व जोश के साथ लोगों के सामने पेश करें। यकीन मानिए लोग आपके भाषण की तारीफ करते नहीं थकेंगे।
Speech About Swami Vivekananda In Hindi
- उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए।
- युवा वही होता है, जिसके हाथों में शक्ति, पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।
National Youth Day Speech: राष्ट्रीय युवा दिवस पर सबसे सरल भाषणआदरणीय प्राधानाचार्य, उप प्राधानाचार्य महोदय, माननीय शिक्षकगण व सभागार में उपस्थित मेरे प्रिय साथियों सर्वप्रथम आप सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। यही वह दिन था जब भारत की धरती पर मेरे प्रिय साथियों सर्वप्रथम आप सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। ही वह दिन था जब एक युवा तपस्वी ने भारत भूमि पर जन्म लिया था, जिसने पूरी दुनिया में भारत का परचम बुलंद किया। स्वामी विवेकानंद कहते थे कि दुनिया को जीतने का सबसे बड़ा हथियार शांति और शिक्षा है।
स्वामी विवेकानंद का असली नाम नरेंद्र नाथ दत्त था। कम उम्र से ही उन्हें आध्यात्म में रुचि हो गई थी। यही कारण है कि पढ़ाई में अच्छे होने के बावजूद महज 25 साल की उम्र में उन्होंने अपने गुरू से प्रभावित होकर सांसारिक मोह माया का त्याग कर सन्यासी का रूप धारण कर लिया था। स्वामी विवेकानंद का कहना था कि जितना बड़ा आपका संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।
ध्यान रहे अपनी स्पीच के दौरान अमेरिका के शिकागो में दिए गए स्वामी विवेकानंद के भाषण का जिक्र करना ना भूलें, बिना इसके आपका भाषण अधूरा माना जाएगा।
Swami Vivekananda Speech In Hindi: पांच शब्द जिसने गाड़ दिया सनातन संस्कृति का झंडा
राष्ट्रीय युवा दिवस पर आप शिकागो में दिए गए स्वामी विवेकानंद के भाषण का जिक्र कर अपनी स्पीच में चार चांद लगा सकते हैं। यही वह दिन था जब भारत माता के लाल ने पश्चिमी देशों को अपना मुरीद बना दिया था और पूरी दुनिया भारत को विश्वगुरू मानने के लिए मजबूर हो गई थी। यहां मौका था धर्म पर विचार विमर्श का, लेकिन दूसरों को छोटा और खुद को सर्वश्रेष्ठ बताने वाले अंग्रेज स्वामी जी का मजाक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे। भारत को सपेरों का देश कहने वाले सूट बूट वाले अंग्रेज मन ही मन हंस रहे थे कि ये तो हमारे तर्क की एक लाइन भी नहीं सहन कर पाएगा। लेकिन स्वामी जी इस सभा में चुपचाप बैठे थे और एक एक कर सभी विद्वानों को सुन रहे थे।
Swami Vivekananda Chicago Speechकुछ देर बाद मंच से भारत की ओर से स्वामी विवेकांद का नाम पुकारा गया। स्वामी जी मंच पर पहुंचे तो लेकिन कुछ देर तक चुप रहे और सभा में उपस्थित लोगों को गौर से निहारने लगे, लोगों की उत्सुकता बढ़ने लगी कि आखिर भारत क्या बोलेगा। कुछ पल गुजरने के बाद स्वामी जी ने महज पांच शब्द बोले, जिसने आने वाले 5000 वर्षों तक के लिए भारत का झंडा पूरी दुनिया में बुलंद कर दिया। स्वामी विवेकानंद के वो पांच शब्द थे सिस्टर्स एंड ब्रदर्श ऑफ अमेरिका।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
SSC MTS Marks 2025: जारी हुआ एसएससी एमटीएस मार्क्स, ssc.gov.in से ऐसे करें डाउनलोड
RRB JE CBT 2 Exam 2025: जारी हुई आरआरबी सीबीटी 2 एग्जाम डेट, जानें कब व कैसे होगी परीक्षा
Bihar Board 10th Compartmental Exam 2025: बिहार बोर्ड 10वीं में फेल स्टूडेंट्स को मिलेगा पास होने का मौका, इन तरीकों से बढ़ेगा नंबर
SBI Clerk Prelims Result 2025: एसबीआई ने जारी किया क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम, sbi.co.in से ऐसे करें चेक
Bihar Board BSEB 10th Result 2025 Toppers: बिहार बोर्ड 10वीं में साक्षी, अंशु और रंजन ने किया टॉप, यहां चेक करें टॉपर्स की पूरी लिस्ट
GT vs MI Match Toss Update: आज का टॉस किसने जीता, गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस
Surya Grahan Ke Baad Kya Kare: सूर्य ग्रहण के बाद क्या करें जिससे इसका बुरा प्रभाव न पड़े? जानिए इससे जुड़ी मान्यता
Viral Video: दो बेटियों की डसकर जान ले लेता सांप, खुद का जीवन दांव पर लगाकर मां ने ऐसे बचाई जिंदगी
जयपुर में तेजाजी मंदिर में मूर्ति तोड़ने से हंगामा, गुस्साए लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
Swati Sachdeva: स्टैंड-अप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा ने 'मां' को लेकर किया 'अश्लील मजाक', सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited