NBE FDST Result 2022: घोषित हुआ NBE फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट, यहां से करें चेक

NBE FDST Result 2022 OUT: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ऑफ मेडिकल साइंसेज ने आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर NBE फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट रिजल्ट जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से परिणाम चेक कर सकते हैं।

घोषित हुआ NBE फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट

National Board of Examinations of Medical Sciences NBE Foreign Dental Screening Test 2022 Result जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से परिणाम चेक कर सकते हैं। परिणाम 8 फरवरी, 2023 को घोषित किया गया था।

संबंधित खबरें

रोल नंबर से देखें रिजल्ट

संबंधित खबरें

NBE Foreign Dental Screening Test 2022 Result देखने के लिए उम्मीदवारों को nbe.edu.in पर जाना होगा, और अपने रोल नंबर से रिजल्ट को देखना होगा। जो योग्य हैं वे वाइवा वॉयस के लिए उपस्थित होंगे। नोटिस के अनुसार, स्क्रीनिंग टेस्ट पास करने के लिए उम्मीदवार को अलग से वाइवा-वॉयस परीक्षा में 50% अंक लाने होंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed