NBEMS Exam Calendar 2024: जारी हुआ एनबीईएमएस परीक्षा कैलेंडर, 3 मार्च को होगी एनईईटी पीजी

NBEMS Exam Calendar 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने 2024 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। एनईईटी पीजी 2024 परीक्षा का आयोजन 3 मार्च किया जाएगा।

NBEMS Exam Calendar 2024

एनबीईएमएस परीक्षा कैलेंडर 2024

FMGE June 2024 30th June 2024National Board of Examinations in Medical Sciences (NBEMS) Exam Calendar for 2024 जारी कर दिया गया है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा - स्नातकोत्तर (NEET PG 2024) 3 मार्च को आयोजित की जाएगी, और फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जामिनेशन (FMGE 2024) दिसंबर सत्र 20 जनवरी को आयोजित किया जाएगा जबकि जून सत्र अगले साल 30 जून को आयोजित किया जाएगा।

कब है एनईईटी एमडीएस — NEET MDS 2024 Exam Date

NEET MDS 9 जनवरी को आयोजित की जाएगी। NBE Exam Calendar 2024 को आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर देखा जा सकता है। बोर्ड द्वारा आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सूचना बुलेटिन / एनबीईएमएस वेबसाइट से परीक्षाओं की सटीक तारीखों की जांच करें, क्योंकि उपरोक्त तिथियां पूरी तरह से अस्थायी हैं।

देखें पूरा कार्यक्रम — NBE Exam Calendar 2024

Foreign Dental Screening Test
DNB/DrNB Final Practical Examination -Oct 2023 January/February 2024
FMGE December 2023 20th January 2024
Foreign Dental Screening Test (BDS) 2023 20th January 2024
FET 2023 18th February 2024
NBEMS Diploma Practical Examination – Dec 2023February/March 2024
NEET-PG 20243rd March 2024
(MDS Degree and PG Diploma) 2023 16th March 2024FNB Exit Examination 2023 March/April 2024DNB/DrNB Final Theory Examinations – April 202424th, 25th, 26th and 27th April 2024DNB-Post Diploma CET 2024 19th May 2024Formative Assessment Test 2023 9th June 2024NBEMS Diploma Final Examination – 13th, 14th and 15th June 2024NEET-MDS 2024 9th February 2024FMGE June 2024 30th June 2024एनईईटी पीजी कट-ऑफ - NEET PG Cutoff

एनईईटी पीजी कट-ऑफ आमतौर पर सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए 50 प्रतिशत, विकलांग छात्रों (पीडब्ल्यूडी) के लिए 45 प्रतिशत और अन्य आरक्षित समूहों से संबंधित छात्रों के लिए 40 प्रतिशत निर्धारित की जाती है।

NEET PG सीबीटी मोड में

NEET PG सीबीटी मोड में आयोजित होती है और इसमें 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। पूरे भारत में लगभग 70,000 पीजी मेडिकल सीटें हैं। इनमें से हर साल 2,000-2500 सीटें खाली रह जाती हैं। इसलिए, इस वर्ष, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, एमसीसी ने राउंड 3 से पहले काउंसलिंग कट-ऑफ मानदंड को 'शून्य' निर्धारित किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited