NEET PG 2024: NBEMS ने जारी की फर्जी नोटिस के खिलाफ चेतावनी, बताया असली और नकली नोटिस में फर्क

NEET PG 2024 Fake News: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, NBEMS ने सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे फर्जी नोटिस के खिलाफ अपने आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर चेतावनी जारी की है, जिसे हर छात्र या उम्मीदवार को जरूर पढ़ना चाहिए।

NEET PG 2024 Fake News

एनबीईएमएस ने नीट पीजी 2024 फर्जी खबरों के खिलाफ चेतावनी जारी की

NEET PG 2024 Fake News in Hindi: नीट परीक्षा परीक्षा 2024 की तिथियां जारी होने वाली हैं। अगर आप भी इस साल नीट पीजी परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले हैं तो यह खबर पढ़ना न भूलें। पहली बात तो यह कि अभी तक NEET PG 2024 Exam Date नहीं आई है। लेकिन इंटरनेट पर कुछ फर्जी खबरें जरूर चल रही हैं, ऐसे में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, NBEMS ने सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे फर्जी नोटिस के खिलाफ अपने आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर चेतावनी जारी की है, जिसे हर छात्र या उम्मीदवार को जरूर पढ़ना चाहिए।

बोर्ड ने कहा कि NEET PG 2024 के संशोधित कार्यक्रम और NBEMS के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी नोटिस शेयर किए जा रहे हैं।

आधिकारिक नोटिस में लिखा है, "It has come to the notice of NBEMS that some unscrupulous agents/touts are making false and bogus claims to the candidates and using spoofed notices, emails, SMS or contents on social media in the name of NBEMS for phishing."

इसका अनुवाद है किे "NBEMS की जानकारी में यह बात आई है कि कुछ बेईमान एजेंट/दलाल उम्मीदवारों से झूठे और फर्जी दावे कर रहे हैं और फिशिंग के लिए NBEMS के नाम पर सोशल मीडिया पर फर्जी नोटिस, ईमेल, SMS या सामग्री का उपयोग कर रहे हैं।"

बता दें, यहां Phishing का मतलब है कि एक प्रकार का साइबर हमला, जिसमें ईमेल, टेक्स्ट मैसेज, फ़ोन कॉल के जरिये लोगों को शिकार बनाया जाता है।

सोशल मीडिया पर फर्जी नोटिस पर NBE की चेतावनी

NBE ने कहा कि जुलाई 2020 से जारी उनके सभी नोटिस पर एक QR कोड है और QR कोड को स्कैन करने से उपयोगकर्ता सही नोटिस पर पहुंच जाएगा।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बेईमान एजेंटों/दलालों द्वारा उम्मीदवारों की किसी भी तरह से मदद करने के झूठे और फर्जी दावों से गुमराह न हों।

NBEMS द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के बारे में NBEMS उम्मीदवारों को कोई ईमेल या SMS नहीं भेजता है। NBEMS के नाम पर सोशल मीडिया पर कोई भी ईमेल/SMS प्राप्त होने पर सावधान रहें, कृपया NBEMS के नाम पर SMS के माध्यम से प्राप्त जानकारी को संबंधित ईमेल/ NBEMS Website पर सत्यापित करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited