NEET PG 2025 Exam Date: आ गई नीट परीक्षा परीक्षा की तारीख, दो शिफ्ट में होगी परीक्षाएं, देखें शिड्यूल

NEET PG 2025 Exam Date Latest News: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेस (एनबीईएमएस) ने नीट पीजी 2025 परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। यह परीक्षा 15 जून 2025 को दो शिफ्ट में कंप्यूटर आधारित फॉर्मेट में होगी। उम्मीदवार nbe.edu.in या खबर से पूरा शिड्यूल चेक कर सकते हैं।

NEET PG 2025 Exam Date

NEET PG 2025 परीक्षा तिथि घोषित (image - istock)

NEET PG 2025 Exam Date Latest News: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेस (एनबीईएमएस) ने नीट पीजी 2025 परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। अगर आप भी इस परीक्षा का इंतजार कर रहे थे तो यहां से देखें कब है परीक्षा? इस संबंध में एक पीडीएफ जारी किया गया है, जिसके मुताबिक यह परीक्षा जून 2025 में आयोजित की जाएगी। नीट पीजी 2025 परीक्षा शिफ्ट में कंप्यूटर आधारित फॉर्मेट में होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in या खबर से पूरा शिड्यूल चेक कर सकते हैं।

NEET PG 2025 Exam Date

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट, NEET PG के लिए परीक्षा कार्यक्रम का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों को बता दें, कि NEET PG 2025 Exam Date 15 जून, 2025 है।

NEET PG 2025 Exam Date Pdf How to Check

अगर आप भी आधिकारिक रूप से इस पीडीएफ को देखना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले natboard.edu.in पर जाएं।
  • दाएं तरफ Public Notice में देखें
  • Conduct of NEET-PG 2025 पर क्लिक करें
  • आधिकारिक पीडीएफ ओपन हो जाएगा।

NEET PG 2025 Exam Date Official Notice

NEET PG 2025 Exam के बारे में

कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। जबकि, दूसरी पाली दोपहर 3.30 बजे से शाम 7 बजे के बीच आयोजित की जाएगी।

परीक्षा हॉल में एंट्री के लिए बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन किया जाएगा, इसलिए अगर आप भी इस परीक्षा के लिए भाग लेने वाले हैं तो बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन व अन्य प्रक्रियाओं के लिए परीक्षा स्थलों पर जल्दी पहुंचें। ध्यान रहे, पूरा शेड्यूल अभी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाना बाकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited