NCERT ने जारी किया कक्षा 6 के लिए ब्रिज कोर्स, CBSE ने स्कूलों को भेजा सिलेबस

NCERT Class 6 Bridge Course 2024: एनसीईआरटी ने पहले ही ये घोषणा कर दी थी कि 1 अप्रैल से शुरू हो रहे नए एकेडेमिक सेशन से सीबीएसई स्कूलों में कक्षा 3 और 6 की एनसीईआरटी की किताबें बदल जाएंगी।

NCERT Class 6 Bridge Course Programme 2024: नई शिक्षा नीति 2020 के लागू होने के बाद ही शिक्षा व्यवस्था में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इस कड़ी में नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने अब कक्षा 6 के लिए ब्रिज कोर्स जारी कर दिया है। यह ब्रिज कोर्स कक्षा 6 के संस्कृत, आर्ट एजुकेशन, इंग्लिश, साइंस, उर्दू, हिन्दी, मैथ्स, फिजिकल एजुकेशन, वोकेशनल एजुकेशन और सोशल साइंस विषयों के लिए जारी किया गया है। शिक्षक, छात्र व उनके अभिभावक एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

सीबीएसई ने जारी किया सर्कुलर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने भी कक्षा 3 और 6 के नए कोर्स को लेकर स्कूलों के लिए एक सर्कुलर जारी किया है। साथ ही एनसीईआरटी द्वारा जारी कक्षा 6 के ब्रिज कोर्स की लिंक भी सभी स्कूलों को भेज दी है। बोर्ड द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक, एनसीईआरटी ने नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क - स्कूल एजुकेशन (NCF-SE) 2023 के अनुसार कक्षा 3 की हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, गणित के साथ-साथ आर्ट एजुकेशन, फिजिकल एजुकेशन और हमारे आसपास की दुनिया विषय की किताबों को अंतिम रूप दे दिया है।

छात्रों के लिए जरूरी ब्रिज कोर्स

दरअसल, कक्षा 5वीं में छात्र पुराने सिलेबस से पढ़ाई कर रहे हैं और छठी कक्षा में आने वाले छात्रों को नई शिक्षा नीति 2020 के सभी पहलुओं से रूबरू करवाने के लिए ब्रिज कोर्स तैयार किया गया है। कक्षा 6 की किताबे आने से पहले अप्रैल महीने में बच्चों को ब्रिज कोर्स पढ़ाना होगा। नई शिक्षा नीति की मूल अवधारणा के बारे में बच्चों और अभिभावकों को समझाने के लिए यह ब्रिज कोर्स करना बहुत जरूरी है।

End Of Feed