Bagless School: बच्चों की बल्ले बल्ले, साल में 10 दिन बिना बैग के जाना होगा स्कूल

Education Ministry Notifies Guidelines for Bagless School: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 29 जुलाई को कक्षा 6-8 के लिए बैगलेस डे के कार्यान्वयन और स्कूलों में पढ़ाई को अधिक आनंदमय, अनुभवात्मक और तनाव मुक्त बनाने के लिए दिशा-निर्देश अधिसूचित किए।

बिना बस्ते के जा सकेंगे स्कूल

Education Ministry Notifies Guidelines for Bagless School: भारी बस्ते से राहत मिलने की खबर है, क्योंकि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 29 जुलाई को कक्षा 6-8 के लिए बैगलेस डे के कार्यान्वयन और स्कूलों में पढ़ाई को अधिक आनंदमय, अनुभवात्मक और तनाव मुक्त बनाने के लिए दिशा-निर्देश अधिसूचित किए। हालांकि अभी यह केवल प्रपोजल है, लेकिन यदि इसे मान्य किया गया तो वाकई बच्चों की बल्ले बल्ले हो जाएगी, क्योंकि इन 10 दिनों में नियमित रूप से कक्षाएं नहीं चलेंगी, बल्कि पढ़ाई का बोझ कम करना और प्रैक्टिकल नॉलेज पर जोर देना है।

NEP 2020 की चौथी वर्षगांठ

खबर है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP), 2020 की चौथी वर्षगांठ पर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की एक इकाई PSS Central Institute of Vocational Education द्वारा विकसित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। एनईपी, 2020 ने सिफारिश की थी कि कक्षा 6-8 के सभी छात्र साल में 10 दिन बिना बैग के स्कूल जाएं। दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि यह कदम कक्षा 6-8 तक के विद्यार्थियों को न केवल किताबी ज्ञान और ज्ञान के अनुप्रयोग के बीच की सीमाओं को कम करेगा बल्कि बच्चों को कार्य क्षेत्रों में कौशल आवश्यकताओं से भी अवगत कराएगा, जिससे उन्हें भविष्य के करियर पथ को तय करने में मदद मिलेगी।"

मन मुताबिक चुन सकेंगे कोर्स

उन्होंने कहा, "कक्षा 6-8 के दौरान प्रत्येक छात्र एक मन मुताबिक कोर्स चुन सकेगा, जिसमें राज्यों और स्थानीय समुदायों द्वारा तय किए गए और स्थानीय कौशल आवश्यकताओं के अनुसार बढ़ईगीरी, बिजली का काम, धातु का काम, बागवानी, मिट्टी के बर्तन बनाने आदि जैसे महत्वपूर्ण व्यावसायिक शिल्प के नमूने का सर्वेक्षण और व्यावहारिक अनुभव दिया जाएगा।"

End Of Feed