NCERT Removed Periodic Table: एनसीईआरटी ने 10वीं साइंस की किताब से हटाया पीरियोडिक टेबल, मचा बवाल

NCERT Removed Periodic Table: राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने साइंस की किताब से केमिस्ट्री से पीरियोडिक टेबल हटा दिया है। एनसीईआरटी का कहना है कि, कोरोना के मद्देनजर छात्रों पर सिलेबस का बोझ खत्म करने के लिए ये फैसला लिया गया है।

NCERT Removed Periodic Table: एनसीईआरटी ने 10वीं साइंस की किताब से हटाया पीरियोडिक टेबल

NCERT Removed Periodic Table: एनसीईआरटी लगातार एक के बाद एक विषयों के पाठ्यक्रम में बदलाव कर रहा है। कक्षा 10वीं के एनसीईआरटी पाठकों के लिए अहम सूचना है। राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने साइंस की किताब से केमिस्ट्री से पीरियोडिक टेबल (Periodic Table Removed From NCERT) हटा दिया है। हाल ही में एनसीईआरटी ने नोटिफिकेशन जारी कर छात्रों को सूचित किया है। एनसीईआरटी द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर छात्रों पर सिलेबस का बोझ कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

बता दें पीरियोडिक टेबल केमिस्ट्री में सबसे कठिन माना जाता था, इसे याद करना काफी मुश्किल होता था। हालांकि एनसीईआरटी के इस कदम से शिक्षा संस्थान व छात्र काफी नाखुश हैं। बता दें यह केमिस्ट्री के सबसे महत्वपूर्ण चैप्टर में से एक था, देश के लाखों विद्यार्थी इससे प्रभावित होंगे। शिक्षकों का कहना है कि, पीरियोडिक टेबल केमिस्ट्री का आधार है, यह तत्वों की एक व्यवस्थित समझ प्रदान करता है। हालांकि छात्र 11वीं व 12वीं कक्षा में पीरियोडिक टेबल पढ़ सकेंगे। इसके लिए उन्हें इसका चयन करना होगा।

NCERT Removed Periodic Table: इन विषयों में भी हो सकता है बदलावबता दें साइंस की पाठ्यपुस्तक से हटाए गए विषयों में पर्यावरणीय स्थिरता (Enviromental) और ऊर्जा का स्रोत (Source Of Energy) भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभी पाठ्यपुस्तकों में और भी बदलाव देखने को मिल सकता है। हालांकि इस पर राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद वने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इससे संबंधित अधिसूचना जारी होते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित किया जाएगा।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed