खुशखबरी! अब फ्री में कर सकेंगे JEE, NEET और SSC की तैयारी, जानें क्या है एनसीईआरटी का साथी पोर्टल

NCERT Sathee Portal 2024: एनसीईआरटी ने जेईई, नीट, एसएससी और बैंकिंग की तैयारी के लिए साथी पोर्टल लॉन्च (NCERT Sathee Portal 2024) किया है। यहां छात्रों को कॉम्पिटेटिव एग्जाम की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं (NCERT Sathee Portal) देना होगा।

NCERT Sathee Portal 2024

NCERT Sathee Portal 2024: अब फ्री में करें जेईई नीट और एसएससी की कोचिंग

NCERT Sathee Portal 2024: दिवाली से पहले एनसीईआरटी ने छात्रों को बड़ी खुशखबरी दी है। इंजीनियरिंग, मेडिकल, बैंकिंग और एसएससी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अब छात्रों को मोटी फीस नहीं (NCERT Sathee Portal 2024) चुकानी होगी। राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए साथी (SATHEE) यानी सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एग्जाम योजना की शुरुआत (NCERT Sathee Portal 2024) की है।

इस पोर्टल के जरिए स्टूडेंट्स JEE, NEET और SSC समेत अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर सकेंगे। हालांकि इसके लिए पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहां आप बिना किसी शुल्क के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग कर सकेंगे। इसके लिए बकायदा आपको ऑनलाइन बैच में शामिल किया जाएगा। यहां सब्जेक्ट वाइज प्रोफेसर व एक्सपर्ट्स आपको पढ़ाएंगे। ऐसे में यहां आप जान सकते हैं कि क्या है साथी पोर्टल और इसके लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

NCERT Sathee Portal: क्या है साथी पोर्टलसाथी पोर्टल पूरी तरह से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। यहां छात्रों को जेईई, नीट, एसएससी और बैंकिंग समेत अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग दी जाती है। यहां छात्रों को लेक्चर्स वीडियो, मॉक टेस्ट, लर्निंग मैटेरियल्स मुहैया करवाई जाती है। साथी पोर्टल का उद्देश्य आर्थिक तंगी के चलते जो छात्र कोचिंग नहीं ले पाते हैं उन्हें सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को फ्री कोचिंग के लिए अब तक कुल 4 लाख से ज्यादा छात्रों ने अपना पंजीकरण करवा दिया है। अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

NCERT Sathee Portal 2024 Registration
  1. सबसे पहले sathee.prutor.ai पर जाएं।
  2. यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  3. इसके लिए आपको अपना नाम, ईमेल एड्रेस व अन्य जानकारी दर्ज करना होगा।
  4. इसके बाद कॉम्पिटेटिव एग्जाम JEE, NEET, SSC, Banking का चयन करें।
  5. अब कैप्चा एंटर कर सबमिट पर क्लिक करें।
  6. आपका रजिस्ट्रेशन स्वीकार कर लिया जाएगा।

NCERT Sathee Portal 2024: लेक्चर्स वीडियो और मॉक टेस्ट पेपर

ध्यान रहे यहां रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप लाइव सेशन में भाग ले सकते हैं। इसके लिए आपको साथी पोर्टल डाउनलोड करना होगा। यहां आप इंजीनियरिंग, एसएससी, मेडिकल, बैंकिंग का विकल्प चुनें। इसके बाद आपके स्क्रीन पर संबंधित विषय के लेक्चर्स वीडियो, मॉक टेस्ट पेपर और लर्निंग मैटेरियल्स आ जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited