NCHM JEE 2024: शुरू हुए NCHM JEE परीक्षा के लिए पंजीकरण, जानें कैसे कर सकेंगे अप्लाई

NCHM JEE 2024 Registration Begins: राष्ट्रीय होटल प्रबंधन परिषद संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एनसीएचएम जेईई) - 2024 के लिए उम्मीदवार exams.nta.ac.in/NCHM पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एनसीएचएम जेईई 2024 पंजीकरण शुरू

NCHM JEE 2024 Registration Begins: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एनसीएचएम जेईई 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। उम्मीदवार NCHM JEE 2024 Application Form को Exams.nta.ac.in/NCHM से पा सकेंगे। हालांकि इस खबर में अप्लाई के लिए डायरेक्ट लिंक व परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी दी गई है।

एनसीएचएम जेईई 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है।

पेपर का मोड

आवेदन पत्र जारी करने के साथ, एनटीए ने एनसीएचएम जेईई 2024 परीक्षा तिथि (NCHM JEE 2024 Exam Date) की भी घोषणा की है। एनसीएचएम जेईई 2024 (NCHM JEE 2024) 11 मई को कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित किया जाएगा।

End Of Feed