NCHM JEE 2024: शुरू हुए NCHM JEE परीक्षा के लिए पंजीकरण, जानें कैसे कर सकेंगे अप्लाई
NCHM JEE 2024 Registration Begins: राष्ट्रीय होटल प्रबंधन परिषद संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एनसीएचएम जेईई) - 2024 के लिए उम्मीदवार exams.nta.ac.in/NCHM पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एनसीएचएम जेईई 2024 पंजीकरण शुरू
NCHM JEE 2024 Registration Begins: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एनसीएचएम जेईई 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। उम्मीदवार NCHM JEE 2024 Application Form को Exams.nta.ac.in/NCHM से पा सकेंगे। हालांकि इस खबर में अप्लाई के लिए डायरेक्ट लिंक व परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी दी गई है।
एनसीएचएम जेईई 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है।
पेपर का मोड
आवेदन पत्र जारी करने के साथ, एनटीए ने एनसीएचएम जेईई 2024 परीक्षा तिथि (NCHM JEE 2024 Exam Date) की भी घोषणा की है। एनसीएचएम जेईई 2024 (NCHM JEE 2024) 11 मई को कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित किया जाएगा।
एनसीएचएम जेईई 2024 के लिए आवेदन शुरू होने की तिथि | 9 फरवरी 2024 |
एनसीएचएम जेईई 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि | 31 मार्च 2024 |
सुधार विंडो की उपलब्धता | 2 से 5 अप्रैल, 2024 |
एनसीएचएम जेईई 2024 परीक्षा तिथि | 11 मई 2024 |
परीक्षा का समय सुबह | 9 से 12 |
एनसीएचएम जेईई 2024 पंजीकरण - NCHMCT JEE 2024 Registration
एनसीएचएम जेईई आवेदन पत्र 2024 ऑनलाइन मोड में उपलब्ध है। एनसीएचएम जेईई 2024 का आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी, उसके बाद विस्तृत जानकारी भरना, दस्तावेज अपलोड करना और आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
एनसीएचएमसीटी जेईई 2024 आवेदन पत्र कैसे भरें - NCHMCT JEE 2024 How to Apply
- Exams.nta.ac.in/NCHM पर जाएं
- होमपेज पर उपलब्ध पंजीकरण लिंक (NCHMCT JEE 2024) पर क्लिक करें
- विवरण भरें और लॉग इन क्रेडेंशियल जेनरेट करें।
- आवेदन विवरण पूरा करें।
- संबंधित दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
एनसीएचएम जेईई 2024 परीक्षा (NCHMCT JEE 2024 Exam) में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार Exams.nta.ac.in/NCHM पर उपलब्ध आधिकारिक ब्रोशर से विस्तृत विवरणिका डाउनलोड कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited