Education News: शुरू हुआ चार-वर्षीय एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम, बदल गया एडमिशन का तरीका

Education News: राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 57 शिक्षक शिक्षा संस्थानों में एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) शुरू किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी) के जरिए प्रवेश देगी।

एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम

Education News (PIB News): राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने पूरे देश में शैक्षणिक सत्र 2023-24 से 57 अध्यापक शिक्षा संस्थानों (TEI) में एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम (ITEP) शुरू किया है। यह एनईपी 2020 के तहत एनसीटीई का एक प्रमुख कार्यक्रम है।

संबंधित खबरें

आईटीईपी, जिसे 26 अक्टूबर 2021 को अधिसूचित किया गया था, एक 4 साल की दोहरी-समग्र स्नातक डिग्री है, जो बी.ए. बी.एड./ बी.एससी बी.एड. / और बी.कॉम बी.एड. पाठ्यक्रम पेश करती है। यह पाठ्यक्रम; नयी स्कूल संरचना के 4 चरणों यानि फाउंडेशनल, प्रिपरेटरी, मिडिल और सेकेंडरी (5+3+3+4) के लिए शिक्षकों को तैयार करेगा। यह कार्यक्रम शुरू में प्रतिष्ठित केंद्र/राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों/ संस्थानों में पायलट मोड में चलाया जा रहा है।

संबंधित खबरें

शुरू में पायलट मोड में रहेगा कार्यक्रम

संबंधित खबरें
End Of Feed