NEET UG 2024 Revised Result: घोषित हुए नीट यूजी रिवाइज्ड परीक्षा का रिजल्ट, तुरंत इस लिंक से करें चेक

NEET UG 2024 Exam Revised Result OUT: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी रिवाइज्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार इन रिजल्ट्स को NEET 2024 Revised Result Website exam.nta.ac.in से या इस खबर में दिए डायरेक्ट लिंक से चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

नीट यूजी रिवाइज्ड परीक्षा 2024 का परिणाम हुआ जारी

NTA NEET 2024 Revised Result Link Active: बड़ी खबर! नीट यूजी 2024 रिवाइज्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इन रिजल्ट की घोषणा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने कुछ पल पहले ही की है। जिन उम्मीदवारों ने NEET UG 2024 Revised Exam में भाग लिया था, वे अपना रिजल्ट NEET 2024 Revised Result Website exam.nta.ac.in से या इस खबर में दिए डायरेक्ट लिंक से चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, NTA ने करीबन 1563 छात्रों के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी रिवाइज्ड परीक्षा का आयोजन किया था।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने NEET UG 2024 रिवाइज्ड परीक्षा के संशोधित स्कोरकार्ड भी जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए 24 लाख से ज़्यादा उम्मीदवार, exam.nta.ac.in से संशोधित स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, भौतिकी के सवालों के सही विकल्प पर विचार करने के बाद संशोधित परिणाम घोषित किया गया है।

NEET 2024 Revised Result Date

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी रिवाइज्ड परीक्षा का परिणाम आज 25 जुलाई 2024 को जारी किया गया है। अगर आप इनकी आधिकारिक साइट पर जाएंगे तो वहां लिखा मिलेगा - Declaration of the revised Result of 1563 Candidates and Revision of Rank of all Candidates of NEET(UG) 2024 thereof

End Of Feed