NEET 2024 Syllabus: बदल गया मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा का पाठ्य​क्रम, nmc.org.in पर जारी हुई अधिसूचना

NEET 2024 Syllabus Revised for Chemistry Biologya and Physics: नेशनल मेडिकल कमीशन, एनएमसी ने हाल ही में NEET 2024 पाठ्यक्रम में बदलाव किए हैं। उम्मीदवार पाठ्यक्रम में इन बदलावों को nmc.org.in के साथ साथ इस पेज से भी चेक कर सकते हैं।

मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा का पाठ्यक्रम

NMC NEET 2024 Syllabus में अचानक से फेरबदल कर दिया गया है। नेशनल मेडिकल कमीशन, एनएमसी ने हाल ही में NEET 2024 पाठ्यक्रम में बदलाव किए हैं। उम्मीदवार पाठ्यक्रम में इन बदलावों को एनएमसी की आधिकारिक साइट nmc.org.in के साथ साथ इस पेज से भी चेक कर सकते हैं। बता दें, मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा यानी एनईईटी एग्जाम में बायोलॉजी, फिजिक्स व केमिस्ट्री सेक्शन को रिवाइज किया गया है।

कब होगी एनईईटी यूजी 2024

nmc.org.in पर जारी अधिसूचना के अनुसार, एनईईटी यूजी 2024 पाठ्यक्रम को एनएमसी के तहत अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (यूजीएमईबी) द्वारा अपडेट और अंतिम रूप दिया गया है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने पहले ही घोषणा की है कि एनएमसी एनईईटी यूजी 2024 परीक्षा होगी 5 मई को आयोजित की जाएगी।

End Of Feed