NEET 2025: किस मोड में होगी परीक्षा OMR Sheet या CBT? यहां से करें चेक

NEET 2025 Exam News: नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने जब से NEET 2025 Syllabus जारी किया है, तब से छात्र लगातार इंटरनेट पर पूछ रहे हैं कि इस परीक्षा का आयोजन किस मोड में किया जाएगा, क्या ये परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी या सीबीटी मोड में, यहां से चेक करें।

NEET UG Exam be conducted in omr sheet or cbt

नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन OMR Sheet या CBT में से किस मोड में होगा (image - canva)

NEET 2025 Exam: नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने 17 दिसंबर को NEET 2025 Syllabus PDF रिलीज कर दिया, जिसमें इच्छुक मेडिकल छात्रों के लिए भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के मुख्य विषयों की रूपरेखा है। जब से NEET 2025 Syllabus जारी किया है, तब से छात्र लगातार इंटरनेट पर पूछ रहे हैं कि इस परीक्षा का आयोजन किस मोड में किया जाएगा, क्या ये परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी या सीबीटी मोड में, यहां से चेक करें।

नीट यूजी परीक्षा क्यों होती है?

भारत सरकार के अनुसार, भारत और विदेश में मेडिकल कोर्स की पढ़ाई करने के लिए NEET परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। ये एक राष्ट्रीय स्तर की स्नातक मेडिकल प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा का आयोजन भारत के 542 मेडिकल, 313 डेंटल, 914 आयुष और 47 बीवीएससी और एएच कॉलेजों में प्रवेश के लिए किया जाता है।

मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेना है तो इस परीक्षा का क्वालिफाई करना जरूरी है। बता दें, NEET 2025 को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है। संभावना है कि इस परीक्षा के आयोजन के तरीके में कुछ बदलाव किया जाए। कई छात्र इंटरनेट पर पूछ रहे हैं कि NEET 2025 Exam ओएमआर शीट पर होगी या कंप्‍यूटर बेस्‍ड टेस्‍ट यानी सीबीटी मोड में होगी?

NEET 2025 Exam किस मोड में होगा

बता दें, एक जानकारी के अनुसार, अभी यह तय नहीं किया गया है कि NEET 2025 Exam किस मोड में होगा। हालांकि इस विषय पर विचार चल रहा है।परीक्षा कराने के मोड को लेकर एक कमेटी बनाई गई है, जो जल्द ही इस पर निर्णय लेगी।

शिक्षा मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने कहा

शिक्षा मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि NEET 2025 Exam का आयोजन ओएमआर या सीबीटी में से किसी एक मोड में होगा, लेकिन इस पर एडमिनिस्ट्रेटिव बॉडी फैसला लेगी। परीक्षा का आयोजन का जिम्मा एनटीए के पास रहेगा।

अगर आप NEET 2025 Syllabus PDF डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इस लिंक पर क्लिक करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited