NEET 2025: किस मोड में होगी परीक्षा OMR Sheet या CBT? यहां से करें चेक

NEET 2025 Exam News: नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने जब से NEET 2025 Syllabus जारी किया है, तब से छात्र लगातार इंटरनेट पर पूछ रहे हैं कि इस परीक्षा का आयोजन किस मोड में किया जाएगा, क्या ये परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी या सीबीटी मोड में, यहां से चेक करें।

नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन OMR Sheet या CBT में से किस मोड में होगा (image - canva)

NEET 2025 Exam: नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने 17 दिसंबर को NEET 2025 Syllabus PDF रिलीज कर दिया, जिसमें इच्छुक मेडिकल छात्रों के लिए भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के मुख्य विषयों की रूपरेखा है। जब से NEET 2025 Syllabus जारी किया है, तब से छात्र लगातार इंटरनेट पर पूछ रहे हैं कि इस परीक्षा का आयोजन किस मोड में किया जाएगा, क्या ये परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी या सीबीटी मोड में, यहां से चेक करें।

नीट यूजी परीक्षा क्यों होती है?

भारत सरकार के अनुसार, भारत और विदेश में मेडिकल कोर्स की पढ़ाई करने के लिए NEET परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। ये एक राष्ट्रीय स्तर की स्नातक मेडिकल प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा का आयोजन भारत के 542 मेडिकल, 313 डेंटल, 914 आयुष और 47 बीवीएससी और एएच कॉलेजों में प्रवेश के लिए किया जाता है।

End Of Feed