NEET Result 2024: बड़ी खबर! 1563 छात्रों को दोबारा देनी होगी नीट परीक्षा, यहां चेक करें एग्जाम डेट

NEET Result 2024 Controversy in Hindi: NEET परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर! समिति का विचार है कि 1563 उम्मीदवारों को NEET परीक्षा के लिए दोबारा परीक्षा देनी होगी। 1563 उम्मीदवारों को जारी किए गए सभी स्कोर कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे। जो लोग इस पुन: परीक्षा में शामिल नहीं होंगे उन्हें बिना ग्रेस मार्क के परीक्षा देनी होगी।

NEET UG 2024

मुख्य बातें
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा की दोबारा परीक्षा की तारीख आज ही तय होगी। 23 जून को 1563 छात्रों की दोबारा परीक्षा। 30 जून से पहले नतीजे आ जायेंगे।
  • 1563 छात्रों को बिना ग्रेस मार्क के उनका स्कोर बताया जायेगा
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अदालत उस याचिका का निस्तारण किया है। जिसमें ग्रेस मार्किंग को लेकर बात कही गई थीं।

NEET Result 2024 Controversy in Hindi: बिग ब्रेक्रिंग आ गई है। NEET परीक्षा देने वाले छात्रों के जरूरी खबर है। आखिरकार एनईईटी परीक्षा का आयोजन दोबारा से होगा या नहीं, इस पर अपडेट आ गया है। NTA की तरफ से कहा गया कि 12 जून को हुई बैठक में छात्रों का डर दूर करने के लिए कुछ निर्णय किए गए हैं। समिति का विचार है कि 1563 उम्मीदवारों को NEET परीक्षा के लिए दोबारा परीक्षा देनी होगी। 1563 उम्मीदवारों को जारी किए गए सभी स्कोर कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे। जो लोग इस पुन: परीक्षा में शामिल नहीं होंगे उन्हें बिना ग्रेस मार्क के परीक्षा देनी होगी।

1563 उम्मीदवारों के लिए रद्द हुई परीक्षा

1563 उम्मीदवारों के NEET परिणाम 2024 रद्द किए जाएंगे। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 1563 छात्रों के NEET UG स्कोरकार्ड रद्द करने का फैसला लिया गया है, यह सभी वही उम्मीदवार हैं, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। इन छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा।

NEET परीक्षा 23 जून को, NEET UG Exam New Date

NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 23 जून को फिर से परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की है।

End Of Feed