NEET MDS 2024 Admit Card Date: 15 को जारी होगा नीट एमडीएस परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस आसान तरीके से करें डाउनलोड

NEET MDS 2024 Admit Card Release Date & Times: राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड, एनबीई राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा (एनईईटी) - मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी, एनईईटी एमडीएस 2024 एडमिट कार्ड कल, 15 मार्च को natboard.edu.in पर जारी करेगा।

नीट एमडीएस परीक्षा का एडमिट कार्ड

NEET MDS 2024 Admit Card Release Date: राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड, एनबीई राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा (एनईईटी) - मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी, एनईईटी एमडीएस 2024 एडमिट कार्ड कल, 15 मार्च को natboard.edu.in पर जारी करने वाला है। NEET MDS Postponement को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी 15 मार्च को होनी है। ऐसी संभावना है कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने NEET MDS 2024 को स्थगित करने की घोषणा की तो एडमिट कार्ड जारी होने में देरी हो सकती है।

NEET MDS 18 मार्च के लिए निर्धारित है और हॉल टिकट 15 मार्च, 2024 को जारी होने वाले हैं।

National Entrance cum Eligibility Test (NEET) - Master of Dental Surgery, NEET MDS 2024 admit card जारी होने की तिथि व सुप्रीम कोर्ट में होने वाले सुनवाई की तिथि का क्लैश होने की वजह से छात्र चिंतित हैं। एमडीएस अभ्यर्थियों ने एनईईटी एमडीएस 2024 परीक्षा तिथि स्थगित न करने के लिए केंद्र के खिलाफ शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

End Of Feed